सीतापुर: यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रेप के आरोप में जेल में बन्द सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई चल रही है. आज गुरुवार को जमानत याचिका पर डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई. लेकिन, कोई निर्णय नहीं हो सका. इसके बाद कोर्ट ने 11 मार्च की तारीख दे दी. कोर्ट ने अगली तारीख विवेचना पूरी न होने के चलते दी है.
बता दें कि सीतापुर की रहने वाली एक महिला नेता ने सांसद राकेश राठौर पर 4 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सांसद राकेश राठौर के पैरोकार लगातार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.
गिरफ्तारी से पहले भी उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए सीतापुर न्यायालय और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण न कर पाने के कारण 11 मार्च को सुनवाई की तिथि तय की गई.
ये भी पढ़ेंः सीतापुर सांसद राकेश राठौर को हाईकोर्ट से राहत नहीं; रेप के आरोप में जेल में हैं बंद