सोलन: शूलिनी मेले को लेकर डीसी कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ. शूलिनी मेला 21 से 23 जून तक आयोजित होगा. आचार संहिता लगी होने के कारण इस बार नेताओं की भीड़ मेले में देखने को नहीं मिलेगी.
मेले को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने की. उन्होंने इस दौरान समितियों के गठन के लिए अधिकारियों से चर्चा की और मेले को किस तरह से बेहतर बनाया जा सके इसके लिए रणनीति तैयार की गई.
शूलिनी मंदिर और ठोडो मैदान में होने वाली पूजा और शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई. शोभायात्रा के दौरान लोगों को माता के दर्शन आराम से हो सकें इसके लिए इस बार सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की जाएगी.
वहीं, उचित मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. वहीं, मेले के दौरान लगने वाले भंडारों के लिए इस बार विशेष प्रावधान किए गए हैं. सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा. वही, भंडारों में थर्मोकोल और प्लास्टिक से बने गिलास और पत्तल में खाना नहीं परोसा जा सकेगा.
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार को पत्र लिखा गया है कि यह मेला राष्ट्रीय स्तरीय होगा या नहीं ऐसे में जब तक नोटिफिकेशन नहीं आती है तब तक यह मेला राज्य स्तरीय ही मनाया जाएगा. उन्होंने कहा जिला में आचार संहिता लागू होने के कारण नेताओं का मेले में आना नहीं होगा. हालांकि हिमाचल के राज्यपाल मेले में जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से इस बार पुख्ता इंतजाम मेले में किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज में फिर प्रशिक्षु डॉक्टरों की रैगिंग, चार सीनियर छात्रों को किया गया निष्कासित