ETV Bharat / state

दौसा में 12 लाख की 60 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, झालावाड़ से लाते थे स्मैक - Dausa police recovered smack

दौसा की सिकंदरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) को जब्त किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से बरामद 60.98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की कीमत 12.19 लाख रुपए है.

Dausa police recovered smack
स्मैक के साथ 2 युवक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 2:28 PM IST

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर दौसा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस बीच मंगलवार को दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 लाख रुपए से अधिक राशि के अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) को जब्त किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस की ओर से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी अवैध मादक पदार्थ को झालावाड़ से लेकर आते हैं. साथ ही मेहंदपुर बालाजी, सिकंदरा चौराहा और दौसा में इसे बेचते है.

बता दें कि थाना पुलिस को सिकंदरा चौराहे पर दो संदिग्ध युवकों के बैठे होने की सूचना मिली थी. इस दौरान थाना प्रभारी महावीर सिंह ने मुखबिर तंत्र की सूचना को पुख्ता करने के बाद टीम गठित कर संदिग्धों को पकड़ने के लिए भेजा. इस दौरान सिकंदरा पुलिस के जवान सिकंदरा चौराहे पर पहुंचे, जहां दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर उसको पकड़ने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें : नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने 7 वर्षीय छात्र के अपहरण का किया प्रयास, छात्र की सूझबूझ से टली वारदात

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों की जांच करने पर आरोपी जगदीश (20) पुत्र ओंकारलाल राजपूत के कब्जे से 36.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. वहीं, दूसरे आरोपी हेमराज (20) पुत्र जगदीश राजपूत के कब्जे से 24.32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.

मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी को सौंपी जांच : पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी झालावाड़ जिले के पालखंडा थाना घाटोली के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से बरामद 60.98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की कीमत 12.19 लाख रुपए है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान को सौंपी गई है.

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर दौसा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस बीच मंगलवार को दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 लाख रुपए से अधिक राशि के अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) को जब्त किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस की ओर से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी अवैध मादक पदार्थ को झालावाड़ से लेकर आते हैं. साथ ही मेहंदपुर बालाजी, सिकंदरा चौराहा और दौसा में इसे बेचते है.

बता दें कि थाना पुलिस को सिकंदरा चौराहे पर दो संदिग्ध युवकों के बैठे होने की सूचना मिली थी. इस दौरान थाना प्रभारी महावीर सिंह ने मुखबिर तंत्र की सूचना को पुख्ता करने के बाद टीम गठित कर संदिग्धों को पकड़ने के लिए भेजा. इस दौरान सिकंदरा पुलिस के जवान सिकंदरा चौराहे पर पहुंचे, जहां दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर उसको पकड़ने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें : नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने 7 वर्षीय छात्र के अपहरण का किया प्रयास, छात्र की सूझबूझ से टली वारदात

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों की जांच करने पर आरोपी जगदीश (20) पुत्र ओंकारलाल राजपूत के कब्जे से 36.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. वहीं, दूसरे आरोपी हेमराज (20) पुत्र जगदीश राजपूत के कब्जे से 24.32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.

मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी को सौंपी जांच : पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी झालावाड़ जिले के पालखंडा थाना घाटोली के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से बरामद 60.98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की कीमत 12.19 लाख रुपए है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.