ETV Bharat / state

पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों का गबन, दस्तावेजों में हेराफेरी, आरोपी 17 साल बाद अरेस्ट - embezzled in Piran Kaliyar

Piran Kaliyar Dargah, embezzled in Piran Kaliyar एसटीएफ ने पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों की हेराफेरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की अरेस्टिंग रामपुर यूपी से हुई है. आरोपी पिछले कई सालों से फरार था.

Etv Bharat
पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों का गबन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 9:15 PM IST

देहरादून: एसटीएफ की टीम ने कलियर दरगाह शरीफ से फरार 25 हजार ईनामी लेखाकार को 17 साल बाद थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में हेराफेरी कर करीब सवा करोड़ रुपए का घोटाला किया था. एसटीएफ टीम ने आरोपी को थाना कोतवाली रुड़की में दाखिल किया गया है.

बता दें आरोपी जमाल खान निवासी जिला रामपुर यूपी ने साल 2007 और उससे पहले दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में हेराफेरी की. जिससे उसने सवा करोड़ रूपये का गबन कर कलियर दरगाह शरीफ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जिस पर 17 अक्टूबर 2007 को आरोपी जमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसकी गिरप्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने 25000 का ईनाम घोषित किया. आरोपी पिछले 17 सालो से अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया उत्तराखंड में कई सालों से फरार ईनामी अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. जिसके लिए विशेष रणनीति अपनाई जा रही है. जिसमें ऐसे अपराधियों की अरेस्टिंग के लिए टीमों को आधुनिक तकनीक के भरोसे ही ना रहकर मैनुवल पुलिसिंग पर फोकस किया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से पिछले 17 साल से फरार चल रहे शातिर को एसटीएफ ने थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, दूसरे ने कोर्ट में किया सरेंडर, कई अन्य नाम आए सामने - Firing case on advocate in Rudrapur

देहरादून: एसटीएफ की टीम ने कलियर दरगाह शरीफ से फरार 25 हजार ईनामी लेखाकार को 17 साल बाद थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में हेराफेरी कर करीब सवा करोड़ रुपए का घोटाला किया था. एसटीएफ टीम ने आरोपी को थाना कोतवाली रुड़की में दाखिल किया गया है.

बता दें आरोपी जमाल खान निवासी जिला रामपुर यूपी ने साल 2007 और उससे पहले दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में हेराफेरी की. जिससे उसने सवा करोड़ रूपये का गबन कर कलियर दरगाह शरीफ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जिस पर 17 अक्टूबर 2007 को आरोपी जमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसकी गिरप्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने 25000 का ईनाम घोषित किया. आरोपी पिछले 17 सालो से अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया उत्तराखंड में कई सालों से फरार ईनामी अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. जिसके लिए विशेष रणनीति अपनाई जा रही है. जिसमें ऐसे अपराधियों की अरेस्टिंग के लिए टीमों को आधुनिक तकनीक के भरोसे ही ना रहकर मैनुवल पुलिसिंग पर फोकस किया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से पिछले 17 साल से फरार चल रहे शातिर को एसटीएफ ने थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, दूसरे ने कोर्ट में किया सरेंडर, कई अन्य नाम आए सामने - Firing case on advocate in Rudrapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.