धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शेरगढ़ रोड के पास कार्रवाई कर 15000 के इनामी बदमाश मातादीन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था. विगत लंबे समय से आरोपी ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 21 नवंबर, 2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटर बॉक्स चौराहे के पास स्थानीय पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया था. लेकिन आधा दर्जन बजरी माफिया हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए.
तत्कालीन समय पर पुलिस ने बजरी माफियाओं को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया था. वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त 25 वर्षीय मातादीन पुत्र केदार सिंह गुर्जर निवासी पायलेन का पूरा मोरोली फरार चल रहा था. आरोपी ठिकाने बदलकर लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. थाना प्रभारी रावत ने बताया शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी. फरार आरोपी मातादीन शेरगढ़ रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.
पढ़ें: दौसा में कुल 29 वांछित आरोपी गिरफ्तार, हाईवे पर होटलों में चलाया सर्च अभियान - Dausa Police Action
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मातादीन को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी मातादीन से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर एसपी द्वारा 15000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.