श्रीनगर: डांग में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. शख्स टेंट लगाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि शख्स लंबे समय से पारिवारिक कलह के कारण परेशान था. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक शख्स का शव: जानकारी के मुताबिक, यशपाल नाम का शख्स डांग में रहता था. वो देर रात घर पर आया और दरवाजा बंद कर कमरे में सोने चला गया, जब वो सुबह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिससे परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो यशपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद मिला. हालांकि, घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता: श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि मृतक की पहचान यशपाल सिंह (उम्र 48 वर्ष) निवासी कैसुंदर, इडवालस्यूं (पौड़ी) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
हरिद्वार में लापता व्यक्ति का मिला था शव: बता दें कि इससे पहले हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से 20 दिन पहले लापता हुए 40 वर्षीय शफीक का शव गांव के पास लक्सर रायसी मार्ग पर सड़क किनारे मिला था. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने गांव के ही लोगों पर शफीक की हत्या करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-