लखनऊः राजधानी के मलीहाबाद में एक दूल्हे ने गोदभराई से पहले दुल्हन की मां को फोन कर स्कॉर्पियो की मांग की. कार न दे पाने पर शादी तोड़ दी. इस संबंध में दुल्हन की मां की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. आरोप लगाया गया कि पीड़ित पक्ष की ओर से गेस्टहाउस के भुगतान समेत अन्य कई तैयारियां कर ली गईं थी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा ने बेटी का विवाह ठाकुरगंज थानां क्षेत्र के माधवपुर के रहने वाले सरोज के साथ तय किया था. वरीक्षा बीते साल 17 दिसंबर को हो गई थी, गोद भराई 26 जनवरी व तिलक समारोह 22 फरवरी को होना तय हुआ था. थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी को लड़कों वालों के यहां से फोन आया कि शादी में स्कॉर्पियो कार नहीं दोगी तो हम विवाह नहीं करेंगे. इसके बाद 26 जनवरी को उसकी बेटी की गोद भराई कार्यक्रम नहीं हो सका.
दूल्हे ने फोन कर कहा, मैं ये शादी नहीं कर सकता...
महिला ने बताया कि उसने वर पक्ष की मांग पर लाखों रुपये दूल्हे की शॉपिंग के दिए. इसके अलावा हर छोटी-मोटी मांग को पूरा किया. नाते-रिश्तेदारों में बेटी की शादी के कार्ड भी बांट दिए गए थे. इसके अलावा उसने गेस्ट हाउस व हलवाई आदि बुक कर रुपयों का भुगतान भी कर दिया है. 25 जनवरी दूल्हे का फोन आया और कहा कि वो ये शादी नहीं कर सकता. महिला के पूछे जाने पर कहा कि उसे स्कार्पियो चाहिए आप बात आगे बढ़ाते हो तो ठीक है, वरना शादी रद करते हैं.
थाना प्रभारी मालिहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो कार की मांग को लेकर एक दूल्हे ने गोदभराई से एक दिन पहले शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता के आरोप पर मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः रामलला के प्रति भक्तों की दीवानगी, 6 दिन में ही 18 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड