देहरादून: ऋषिकेश के कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के बचाव में पार्टी उतर आई है. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश में जयेंद्र रमोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर शहरी विकास मंत्री का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि जयेंद्र रमोला ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सबूतों के साथ सवाल उठाया तो उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. जबकि, निर्माण कार्यों की जांच होनी चाहिए थी.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि बरसात के दौरान जब उत्तराखंड के शहरी इलाके जलमग्न हो रहे हैं और जगह-जगह हादसे हो रहे हैं, तब ऐसे में शहरी विकास मंत्री और प्रशासन को डिवाइडरों व अन्य निर्माण कार्यों की जांच करवानी चाहिए थी, लेकिन जांच न करवा कर ठेकेदार के माध्यम से कांग्रेस नेता पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया. उनका कहना है कि यदि विपक्ष जनता के मुद्दों को नहीं उठाएगा तो फिर सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो जाएगी.
कांग्रेसजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और उनके मंत्री तानाशाही पर उतर आए हैं. क्योंकि, पिछली बरसात में देहरादून शहर में स्मार्ट सिटी के बेतरतीब निर्माण कार्यों की वजह से डेंगू ने विकराल रूप धारण कर लिया था. तब भी सरकार डेंगू के आंकड़ों के प्रबंधन में लगी रही. उस समय भी कांग्रेस ने सरकार को जगाने का काम किया था. कांग्रेसियों ने शासन प्रशासन से जयेंद्र रमोला पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की है. साथ ही ठेकेदार के निर्माण कार्यों की गहन जांच किए जाने की भी मांग उठाई.
क्या था मामला? दरअसल, हरिद्वार रोड पर नवनिर्मित डिवाइडर बीते शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने इस संबंध में सोशल मीडिया में एक पोस्ट अपलोड कर इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि पहले ही बारिश में घटिया गुणवत्ता का डिवाइड क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने इस दौरान मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण संबंधित ठेकेदार और शहरी विकास मंत्री की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए थे. जिसके बाद रविवार को ठेकेदार की ओर से जयेंद्र रमोला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे में अब कांग्रेस अपने नेता के बचाव में उतर आई है.
ये भी पढ़ें-
- प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे ने जयेंद्र रमोला पर कराया मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने सरकार को बताया दमनकारी
- कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच पर रोक, पीयूष अग्रवाल से जुड़ा मामला
- BJP के पूर्व राज्यमंत्री पर अवैध निर्माण का आरोप, ठेकेदार और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक
- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की हो जांच, जयेंद्र रमोला बोले- जल्द आमरण अनशन पर बैठूंगा