ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत- ED की जांच में करें सहयोग - कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Congress Meeting : हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. विधानसभा के बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव को लाया जाएगा. आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. विपक्ष ने अभी से सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर बैठक की. वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए.

congress-meeting-at-bhupinder-hooda-residence
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 9:36 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:24 PM IST

हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी

चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरेंगे, इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई. मीटिंग के दौरान तय किया गया है कि हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. साथ ही हुड्डा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए.

सरकार को घेरने का प्लान रेडी : कांग्रेस पार्टी ने आने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार को घेरने का मास्टर प्लान बना लिया है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति को लेकर बैठक की गई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बात करते हुए मीडिया को बताया कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हुड्डा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस दूसरी बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली है. इससे पहले मार्च 2021 में किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. वहीं मुद्दों पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बजट सत्र के लिए कांग्रेस के पास काफी मुद्दे हैं. इनमें मंहगाई और बेरोजगारी एक अहम मुद्दा होगा. आपको बता दें कि कांग्रेस रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ धोखा करने का सरकार पर आरोप लगाती रही है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है.

'कर्जा लो और घी पियो की नीति' : इसके अलावा उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कर्जा लो और घी पियो की नीति पर चल रही है. हरियाणा का हर बच्चा आज बढ़ते हुए कर्ज के साथ पैदा हो रहा है. वर्तमान सरकार को प्रदेश के भविष्य की कोई फिक्र ही नहीं है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कई बार ये बात कह चुके हैं कि वर्तमान सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. जबकि प्रदेश सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती रही है कि हरियाणा पर चार लाख करोड़ से अधिक का कर्जा हो गया है.

अरविंद केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत : ईडी की जांच पर सवाल पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए. आपको बता दें कि कई बार ईडी के बुलाए जाने के बावजूद अब तक अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया है.

सत्र में संग्राम की तैयारी : कांग्रेस के रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस सहकारिता विभाग के घोटाले के मामले को लेकर भी सरकार को घेर सकती है. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा से सरकार पर हमलावर रही है. लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मुद्दा बनाने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष की बात ये साफ हो चुका है. कुल मिलाकर विधानसभा का बजट सत्र काफी ज्यादा गर्म रहने वाला है क्योंकि विपक्ष ने सरकार से सत्र में संग्राम की तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग सुर, विपक्ष का तंज

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की होगी स्पेशल गिरदावरी, जल्द मिलेगा मुआवजा

हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी

चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरेंगे, इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई. मीटिंग के दौरान तय किया गया है कि हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. साथ ही हुड्डा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए.

सरकार को घेरने का प्लान रेडी : कांग्रेस पार्टी ने आने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार को घेरने का मास्टर प्लान बना लिया है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति को लेकर बैठक की गई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बात करते हुए मीडिया को बताया कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हुड्डा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस दूसरी बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली है. इससे पहले मार्च 2021 में किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. वहीं मुद्दों पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बजट सत्र के लिए कांग्रेस के पास काफी मुद्दे हैं. इनमें मंहगाई और बेरोजगारी एक अहम मुद्दा होगा. आपको बता दें कि कांग्रेस रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ धोखा करने का सरकार पर आरोप लगाती रही है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है.

'कर्जा लो और घी पियो की नीति' : इसके अलावा उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कर्जा लो और घी पियो की नीति पर चल रही है. हरियाणा का हर बच्चा आज बढ़ते हुए कर्ज के साथ पैदा हो रहा है. वर्तमान सरकार को प्रदेश के भविष्य की कोई फिक्र ही नहीं है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कई बार ये बात कह चुके हैं कि वर्तमान सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. जबकि प्रदेश सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती रही है कि हरियाणा पर चार लाख करोड़ से अधिक का कर्जा हो गया है.

अरविंद केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत : ईडी की जांच पर सवाल पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए. आपको बता दें कि कई बार ईडी के बुलाए जाने के बावजूद अब तक अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया है.

सत्र में संग्राम की तैयारी : कांग्रेस के रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस सहकारिता विभाग के घोटाले के मामले को लेकर भी सरकार को घेर सकती है. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा से सरकार पर हमलावर रही है. लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मुद्दा बनाने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष की बात ये साफ हो चुका है. कुल मिलाकर विधानसभा का बजट सत्र काफी ज्यादा गर्म रहने वाला है क्योंकि विपक्ष ने सरकार से सत्र में संग्राम की तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग सुर, विपक्ष का तंज

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की होगी स्पेशल गिरदावरी, जल्द मिलेगा मुआवजा

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.