देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिला, जिसमें राजनीतिक बंदिशों से दूर हटकर धुर विरोधी नेता एक फ्रेम में नजर आए. यह मौका था पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आम पार्टी का. जिसमें त्रिवेंद्र रावत के राजनीतिक धुर विरोधी हरीश रावत नजर आए. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब राजनीतिक मंचों पर एक दूसरे का विरोध करने वाले नेता किसी दावत में साथ नजर आते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर रखी गई यह आम पार्टी खासतौर से यही मैसेज देने के लिए रखी गई थी कि भले ही राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपसी सौहार्द बरकरार रहे. राजनीतिक सौहार्द की ये शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से ही की गई है.
कई मर्तबा हरीश रावत इस तरह की दावत देते नजर आए हैं. जिसमें मौसमी फलों और पहाड़ी व्यंजनों की भरमार होती है. जिसमें वो किसी तरह की कोई राजनीतिक बंदिश नहीं रखते है. अब ठीक उसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर आम पार्टी रखी. जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिरकत की.
आज खांटी भाजपाई श्री @tsrawatbjp जी के डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर उनके साथ सर्वप्रिय (" सेकुलर") #आम 🥭🥭🥭 का रसास्वादन किया।#thankyou_त्रिवेंद्र !!#mango 🥭🥭🥭 #MangoParty pic.twitter.com/k6l4qugSPg
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 18, 2024
मौका खास था तो खुद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने आम खिलाकर हरीश रावत का स्वागत किया. जिसके बाद दोनों नेताओं का मिलन हुआ. जहां हरीश रावत ने भी जमकर आम खाए. विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी हरीश रावत से गर्मजोशी से मिले. इसके बाद तो तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत से मुलाकात करने लगे.
देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी नेता शादाब शम्श के अलावा कई अन्य बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भी आम पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान जमकर हंसी ठिठोली भी देखने को मिली. वहीं, अब इस दावत में दोनों नेताओं के करीब आने पर सियासत में कई तरह की सुगबुगाहट होने लगी है.
ये भी पढ़ें-