बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी समय में कांग्रेस नेता अरविंद डामोर को प्रत्याशी बना दिया. डामोर ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर बीजेपी की ओर से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, कांग्रेस से अरविंद डामोर और बीएपी से राजकुमार रोत प्रत्याशी हैं. ऐसे में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
बांसवाड़ा जिले में पहले बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया का नाम आया कि उन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि अंत में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रहे अरविंद डामोर ने कांग्रेस के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अरविंद की माता स्वर्गीय सीता डामोर पार्षद थीं और अब बड़ी बहन पार्षद हैं. अरविंद ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. दूसरी तरफ बागीदौरा विधानसभा की बात करें, तो वहां पर भी डमी के रूप में एक वकील कपूर चंद को मैदान में उतारा है. यहां पर भी पूरी कांग्रेस ने मिलकर एक रणनीति बनाई है. इसी के तहत दोनों डमी प्रत्याशी खड़े किए गए हैं.
इसलिए बनाई रणनीति: कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी के मेंबर रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए, तो पूरी पार्टी एक तरफ हो गई. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़कर उन्होंने भाजपा में मिला दिया. जानकारों का कहना है कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर दोनों जिलों में मिलाकर करीब 1 लाख मुस्लिम और तीन लाख ईसाई वोटर हैं. जो कि कांग्रेस का परंपरागत वोट हैं. यह पूरा वोट भारत आदिवासी पार्टी को मिल जाए, तो निश्चित रूप से वह बीजेपी के बराबर में खड़ी नजर आएगी.
पढ़ें: BAP से गठबंधन नहीं किया जाए, भाजपा और बीएपी पहले ही उतार चुकी प्रत्याशी - Letter To Kharge
भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से बांसवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी और चोरासी से विधायक राजकुमार रोत ने गुरुवार को अपने x अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. रोत ने x पर लिखा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन करते हुए इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सीट को छोड़ती है, तो हम और यहां के समस्त रहवासी कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे और भाजपा को धूल चटाएंगे. सोशल मीडिया x पर पोस्ट के बाद राजनीति गलियारों में कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही रही हैं. राजकुमार रोत ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पहले से प्रस्ताव था, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई थी. अब फिर से गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है. कल शुक्रवार शाम तक इसका फैसला हो जाएगा.