रामपुर: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी. आज हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया और अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष लोगों से वोट करने की अपील की. इस कड़ी में विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विक्रमादित्यसिंह ने अपने गृह क्षेत्र रामपुर के ननखड़ी में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चुनाव प्रचार किया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने ननखड़ी की जनता से कहा यह भाजपा कांग्रेस का चुनाव नहीं, यह हमारे परिवार का चुनाव, मुझे सभी का आशीर्वाद चाहिए. रामपुर में न कोई भाजपा है और न कोई कांग्रेस है. यह क्षेत्र हमारा परिवार है. यहां का विकास करना हमारा कर्तव्य और दायित्व है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पहले भी उन्होंने कई वादे पूरे किए हैं. अगर में मंडी से जीतकर जाता हूं तो ननखड़ी में बागवानों के लिए ननखड़ी में फूड प्रोसेसिंग और फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा. ननखड़ी की टिककर-खमाडी सड़क के लिए बजट दिलाकर काम शुरू किया गया और आने वाले दिनों में भी सभी गारंटियों को पूरा करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हमारा विजन बिल्कुल साफ है. यह लड़ाई मेरी अकेले की नहीं है. यह हमारी सबकी लड़ाई है. इस दौरान विक्रमादित्य ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा पूरे संसदीय क्षेत्र में लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है. हमारा विकास कार्य को लेकर विजन साफ है. रामपुर हमारा घर है. यहां से 80 प्रतिशत लिड आनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि यहां से ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए, जिसकी गुंज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. हर बूथ का में स्वयं दौरा करूंगा और जो वादे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से किए गए हैं, उन्हें पूरा करूंगा. जो प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को 15 सौ रुपए हर महीने देते की बात कही है. वह आचार संहिता के बाद पूरी कर दी जाएगी. इसके साथ ही केंद्र में कांग्रेस पार्टी ने भी पात्र महिलाओं को हर महीने 8 हजार रुपए देने का वादा किया है. वहीं, इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कोई भी टिप्पणी नहीं की.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस को वोट देकर ना बनें पाप का भागी, सत्ता में आई तो अल्पसंख्यकों को देगी गोमांस खाने की छूट"