जयपुर: राजधानी के करधनी इलाके में टोरेंट कंपनी की अंडरग्राउंड सीएनजी गैस पाइप लाइन में अचानक लीकेज होने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस टीम ने भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर मौका संभाला. इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि यह घटना कालवाड़ रोड पर 9 दुकान के पास की है, जहां काफी तेजी से गैस रिसाव हो रहा था. हालात देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन प्रभावित इलाके से लोगों को तुरंत दूर किया और कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी.
पढ़ें: बाड़मेर में क्लोरीन गैस के रिसाव से पशुओं की मौत, रास्ते बंद, दहशत में लोग
जयपुर में सरेराह गैस लीक सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. जब पुलिस के साथ ही दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर पहुंची, तब इलाके को खाली कराने के बाद गैस लाइन की मरम्मत की गई. फिलहाल गैस लीकेज पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यातायात बहाल कर दिया गया है. बता दें कि सीएनजी एक ज्वलनशील गैस होती है और इस तरह का गैस रिसाव किसी भी समय बड़े हादसे का रूप ले सकता था.
पहले भी हो चुकी है गैस लीक: जयपुर में गैस लीक की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 18 के पास ऑक्सीजन गैस प्लांट में वॉल्व टूटने से गैस लीक हो गया था. गैस लीक होने से आस-पास खड़े वाहनों पर बर्फ जम गई और पेड़ पौधों पर बर्फ की चादर बिछ गई थी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने आधा घंटे तक पानी की बौछार कर वॉल्व को बंद किया था, गैस रिसाव से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.