प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. वह लखनऊ से प्रयागराज हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं. थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री महाकुंभ 2025 के औपचारिक समापन की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी करेंगे. सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कई मंत्री हैं. सीएम ने अरैल घाट मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और सफाई की. इसके बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ अरैल घाट पर गंगा पूजन कर आरती उतारी.
सीएम योगी थोड़ी देर में सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करेंगे. यह कार्यक्रम रानी दुर्गावती पंडाल में आयोजित किया गया है. इसके साथ ही स्वच्छ कुंभकोष व आयुष्मान योजना अच्छादन प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे.
नाविकों और परिवहन चालकों से करेंगे संवाद: मुख्यमंत्री इसके बाद त्रिवेणी संकुल पहुंचकर नाविकों और यूपीएसआरटीसी के चालकों से बातचीत करेंगे. महाकुंभ 2025 में सफाई कर्मियों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा करके पूरे कुंभ क्षेत्र को साफ- सुथरा रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई कर्मियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे. इसके साथ-साथ यूपीएसआरटीसी के चालकों से भी बातचीत करके उनका मनोबल और उत्साह बढ़ाएंगे. यूपीएसआरटीसी ने भी शतक बस सहित कुंभ के श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों बसों का संचालन किया था.
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री प्रयागराज संगम पर हैं।#MahaKumbh2025 के समापन के बाद आज अरैल घाट पर गंगा पूजा की जाएगी। pic.twitter.com/5re74gMEQu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
मुख्यमंत्री हनुमान जी मंदिर में दर्शन करेंगे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन करने का भी प्लान है .बड़े हनुमान जी का दर्शन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका आशीर्वाद लेंगे. श्री बाघंबरी गद्दी मैथ के मठाधीश महंत बालवीर पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना है. दर्शन पूजन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं.
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/EBv7Ajn3oT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर 6 स्थित नेत्रकुंभ में भी जाएंगे. नेत्र कुंभ में इस बार 3 लाख से अधिक मरीजों को मुफ्त चश्मे बांटे गए हैं. सैकड़ों मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ है. माना जा रहा है कि नेत्र कुंभ के आयोजक को सफल बनाने में दिन-रात एक करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे और उनका उत्साह वर्धन करेंगे. इसके बाद डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों से सीएम 4:15 संवाद करेंगे. इसके बाद गंगा पंडाल में पुलिस जवानों वा प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक करेंगे. शाम को 7 बजे मुख्यमंत्री प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर पूजा की। pic.twitter.com/SyvcBwbeQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
बता दें कि महाकुंभ के समापन के बाद भी गुरुवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में भोर से ही स्नान कर रहे हैं. शहर में गाड़ियों का काफिला दिख रहा है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की बड़ी संख्या है. लिहाजा शहर में जगह-जगह अभी भी जाम की स्थिति है. यह माना जा रहा है कि भले ही महाकुंभ समाप्त हो गया है, लेकिन संगम में जो लोग किसी भी वजह से स्नान नहीं कर पाए हैं. वह अब अपने वाहनों से आ रहे हैं. माना जा रहा है कि संगम स्नान करने वालों की संख्या अभी भी 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं की रहेगी. लिहाजा संगम पर साफ सफाई ,टॉयलेट ,प्रकाश सुरक्षा आदि की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.
खास खबर पढ़ेंः महाकुंभ में सपने में दिखी मां, 32 साल बाद बेटा लौटा घर, मां से मिलकर फिर छोड़ा घर...
यह भी पढ़ें: अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ महाकुंभ 2025 का समापन, 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान से बना विश्व रिकार्ड