ETV Bharat / state

20 हजार करोड़ के लोन वितरण का CM YOGI ने किया शुभारंभ, बोले- प्रदेश के विकास में MSME इकाइयों की भूमिका महत्वपूर्ण - CM YOGI - CM YOGI

सीएम योगी ने गुरुवार को लोकभवन में 20 हजार करोड़ रुपए के लोन वितरण (CM YOGI inaugurated loan distribution) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:05 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई इकाइयों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के लोन वितरण कार्यक्रम का गुरुवार को लोकभवन में शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमएसएमई की 90 लाख से अधिक इकाइयां मौजूद हैं और इससे प्रदेश के विकास की रफ्तार तेज करने में मदद मिल रही है.

उन्होंने कहा कि 2017 में यूपी देश की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी, जो आज दूसरे स्थान पर आ गई है. यही कारण है कि रोजगार देने के मामले में यूपी आज पहले पायदान पर है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में राज्य के एमएसएमई उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सौभाग्यशाली है कि यहां सैकड़ों साल से स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्पी, कारीगर अपने उत्पादों का निर्माण करते रहे हैं. लेकिन, कुछ दशकों में उचित प्रोत्साहन न मिलने के कारण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दम तोड़ रहा था. 2017 तक एमएसएमई उद्यमियों के बीच हताशा और निराशा थी. 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार किये गये प्रयास के बाद आज यह इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. कहा कि आज 20 हजार करोड़ से अधिक के ऋण की सुविधा उद्यमियों को प्राप्त होने जा रही है. इसके साथ ही रैम्प योजना के तहत बंद हो रही इकाइयों को बढ़ावा देने का काम शुरू होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज निवेश का बेहतर वातावरण बना हुआ है. कानून का राज और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि डिफेंस उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है. डिफेंस कॉरिडोर में अब तक 24 हजार करोड़ के निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी सितंबर में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल 70 हजार से अधिक बायर्स ट्रेड शो में आए थे, इस बार यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी बीमा कवर योजना में 24 लाख से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपदा की चपेट में अगर कोई उद्यमी आता है तो उसे 5 लाख रुपए तक का लाभ सरकार प्रदान करेगी.

सीएम योगी ने चेक सौंपी
सीएम योगी ने चेक सौंपी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 20 हजार करोड़ के लोन वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी व मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी और केवीआईबी के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण भी किया. झांसी के प्लेज पार्क का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही आरएएमपी (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में सीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थी सीतापुर के गुरदीप सिंह, लखनऊ की आकांक्षा गौतम, लखनऊ की रूबी देवी, गोरखपुर की माधुरी शर्मा को टूलकिट वितरित की. पुष्प कुमार सिंह, साधना सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, अमित सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, रमेश नारायण दुबे, मो. आदिल बेग को विभिन्न उद्यमों के लिए लोन सर्टिफिकेट दिया. कार्यक्रम में लखनऊ के रंजीत, बाराबंकी के संजय कुमार, लखनऊ के कल्लू कुम्हार को सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईडीसी मनोज कुमार, प्रमुख सचिव, आलोक कुमार, समीर रंजन पंडा सहित प्रदेशभर से आए हस्तशिल्पी, कारीगर, बैंकर्स, उद्यमी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CM योगी को रास्ते में दिखी गंदगी तो नगर निगम अफसरों के कसे पेंच, दी चेतावनी - cm yogi adityanath

यह भी पढ़ें : कुकरैल में बनेगा यूपी का पहला नाइट सफारी; इको टूरिज्म संवाद में सीएम योगी ने की घोषणा, प्रदेश में इको टूरिज्म बोर्ड का गठन - CM Yogi Adityanath

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई इकाइयों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के लोन वितरण कार्यक्रम का गुरुवार को लोकभवन में शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमएसएमई की 90 लाख से अधिक इकाइयां मौजूद हैं और इससे प्रदेश के विकास की रफ्तार तेज करने में मदद मिल रही है.

उन्होंने कहा कि 2017 में यूपी देश की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी, जो आज दूसरे स्थान पर आ गई है. यही कारण है कि रोजगार देने के मामले में यूपी आज पहले पायदान पर है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में राज्य के एमएसएमई उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी सौभाग्यशाली है कि यहां सैकड़ों साल से स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्पी, कारीगर अपने उत्पादों का निर्माण करते रहे हैं. लेकिन, कुछ दशकों में उचित प्रोत्साहन न मिलने के कारण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दम तोड़ रहा था. 2017 तक एमएसएमई उद्यमियों के बीच हताशा और निराशा थी. 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार किये गये प्रयास के बाद आज यह इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. कहा कि आज 20 हजार करोड़ से अधिक के ऋण की सुविधा उद्यमियों को प्राप्त होने जा रही है. इसके साथ ही रैम्प योजना के तहत बंद हो रही इकाइयों को बढ़ावा देने का काम शुरू होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज निवेश का बेहतर वातावरण बना हुआ है. कानून का राज और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि डिफेंस उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है. डिफेंस कॉरिडोर में अब तक 24 हजार करोड़ के निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी सितंबर में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल 70 हजार से अधिक बायर्स ट्रेड शो में आए थे, इस बार यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी बीमा कवर योजना में 24 लाख से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपदा की चपेट में अगर कोई उद्यमी आता है तो उसे 5 लाख रुपए तक का लाभ सरकार प्रदान करेगी.

सीएम योगी ने चेक सौंपी
सीएम योगी ने चेक सौंपी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 20 हजार करोड़ के लोन वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी व मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी और केवीआईबी के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण भी किया. झांसी के प्लेज पार्क का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही आरएएमपी (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में सीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थी सीतापुर के गुरदीप सिंह, लखनऊ की आकांक्षा गौतम, लखनऊ की रूबी देवी, गोरखपुर की माधुरी शर्मा को टूलकिट वितरित की. पुष्प कुमार सिंह, साधना सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, अमित सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, रमेश नारायण दुबे, मो. आदिल बेग को विभिन्न उद्यमों के लिए लोन सर्टिफिकेट दिया. कार्यक्रम में लखनऊ के रंजीत, बाराबंकी के संजय कुमार, लखनऊ के कल्लू कुम्हार को सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईडीसी मनोज कुमार, प्रमुख सचिव, आलोक कुमार, समीर रंजन पंडा सहित प्रदेशभर से आए हस्तशिल्पी, कारीगर, बैंकर्स, उद्यमी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CM योगी को रास्ते में दिखी गंदगी तो नगर निगम अफसरों के कसे पेंच, दी चेतावनी - cm yogi adityanath

यह भी पढ़ें : कुकरैल में बनेगा यूपी का पहला नाइट सफारी; इको टूरिज्म संवाद में सीएम योगी ने की घोषणा, प्रदेश में इको टूरिज्म बोर्ड का गठन - CM Yogi Adityanath

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.