शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार हो और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए राज्य की सुखविंदर सरकार लगातार कदम उठा रही है. प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और इसे और बेहतर बनाया जा सके इसके लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. इसी के तहत अब सरकार शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय तकनीकों को अपनाने पर जोर दे रही है.
102 शिक्षकों को भेजा जाएगा सिंगापुर
इसके लिए हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट एवं ट्रेनिंग करवाई जाएगी. जिसके तहत प्रदेश सरकार समग्र शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के 200 अध्यापकों की इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट एवं ट्रेनिंग करवाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 102 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा जा रहा है.
इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ
इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार यानी की आज शिमला से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. जिसका दोपहर बाद 1 बजे शिमला के पीटरहॉफ में एक कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार हर प्रयत्न करेगी. सरकारी स्कूलों में बच्चों को हाईटेक एजुकेशन मिले, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. सीएम ने भविष्य में भी शिक्षा के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाने की बात कही है.