मंडी: जिला मंडी के सराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को जमकर घेरा. टॉयलेट टैक्स और समोसे के मुद्दे पर भी सीएम ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. मंडी जिले के बाखली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा हर बात नई-नई खबरें और नए-नए शब्द ढूंढ कर लाती है, जो उन्होंने कभी सुने भी नहीं होते हैं.
भाजपा पर सीएम ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "दिल्ली में बड़ी चर्चा चली, भाजपा ने एक नया शब्द ढूंढा की टॉयलेट टैक्स लग गया. मैंने तो नाम ही पहली बार सुना. हमारे पास तो ऐसा कोई टैक्स नहीं लगा. शब्द भी ऐसे ढूंढ-ढूंढ कर लाते हैं. आपके घर में कितने बाथरूम बने हैं? किसी पर कोई टैक्स लगा है? फिर कहा कि मुख्यमंत्री का समोसा गुम हो गया. चुनावों से ठीक पहले भाजपा नेताओं ने ''सीएम का समोसा'' गुम होने का मुद्दा उछाल दिया, जबकि मैं तली हुई चीजें खाता ही नहीं हूं."
भाजपा पर सीएम सुक्खू के आरोप
सीएम सुक्खू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए नए-नए शब्द ढूंढकर लाते हैं. गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर पहुंचे थे. जहां सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली नेचर पार्क में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भाजपा के नेता आज कर रहे हैं कि हम कंगाली के आर्थिक कंगाली तक पहुंच गए हैं. जबकि प्रदेश में कोई आर्थिक कंगाली नहीं है. हमने हमेशा कहा कि साल 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाएंगे और साल 2032 तक हिमाचल को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे."