ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने नादौन में किया बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास, ₹66 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम - Hamirpur Nadaun Indoor Stadium - HAMIRPUR NADAUN INDOOR STADIUM

CM Sukhu laid the foundation stone of multipurpose sports complex: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के नादौन के खरीडी मैदान में बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास किया. ₹66 करोड़ की लागत से यहां इंडोर स्टेडियम बनेगा. इस मौके पर सीएम सुक्खू नेकहा पूरे हिमाचल में इस तरह के इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.

सीएम सुक्खू ने बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास
सीएम सुक्खू ने बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 3:35 PM IST

सीएम सुक्खू ने बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास (ETV Bharat)

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीन दिवसीय हमीरपुर जिले के दौरे पर हैं. आज इस कड़ी मे वे नादौन पहुंचे. जहां सीएम सुक्खू ने खरीडी मैदान में बन रहे बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, "खेल परिसर के निर्माण के बाद कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर आयोजित की जाएगी. खेल गतिविधियों के माध्यम से युवा खेलों में अपना नाम कमा पाएंगे. इस खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है. यहां पर कई तरह की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी. यहां आधुनिक तरीके से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा.

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा, "उन्होंने तय किया था कि जब इस बहुउद्देशीय खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो जाएगा, तब शिलान्यास करेंगे. वर्तमान में इसका 20 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. यहां पर आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर आयोजित होगी. पूरे हिमाचल में ही इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इसका एक मूल उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है. यदि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर वे नशे से दूर रह रहेंगे".

इससे पहले सीएम सुक्खू नादौन मिनी सचिवालय भी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा रामपुर में बादल फटा है, लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फ्लड आने की वजह से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. वे शुक्रवार रात 12 बजे तक रामपुर में बादल फटने से हुए नुकसान की अपडेट लेते रहे.

ये भी पढ़ें: "सरकार को DA और एरियर देना ही पड़ेगा, कर्मचारी अपना हक मांग रहे हैं, कोई खैरात नहीं"

सीएम सुक्खू ने बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास (ETV Bharat)

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीन दिवसीय हमीरपुर जिले के दौरे पर हैं. आज इस कड़ी मे वे नादौन पहुंचे. जहां सीएम सुक्खू ने खरीडी मैदान में बन रहे बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, "खेल परिसर के निर्माण के बाद कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर आयोजित की जाएगी. खेल गतिविधियों के माध्यम से युवा खेलों में अपना नाम कमा पाएंगे. इस खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है. यहां पर कई तरह की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी. यहां आधुनिक तरीके से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा.

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा, "उन्होंने तय किया था कि जब इस बहुउद्देशीय खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो जाएगा, तब शिलान्यास करेंगे. वर्तमान में इसका 20 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. यहां पर आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर आयोजित होगी. पूरे हिमाचल में ही इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इसका एक मूल उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है. यदि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर वे नशे से दूर रह रहेंगे".

इससे पहले सीएम सुक्खू नादौन मिनी सचिवालय भी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा रामपुर में बादल फटा है, लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फ्लड आने की वजह से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. वे शुक्रवार रात 12 बजे तक रामपुर में बादल फटने से हुए नुकसान की अपडेट लेते रहे.

ये भी पढ़ें: "सरकार को DA और एरियर देना ही पड़ेगा, कर्मचारी अपना हक मांग रहे हैं, कोई खैरात नहीं"

Last Updated : Aug 17, 2024, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.