मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. यह घोषणा उन्होंने मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के विधिवत शुभारंभ के बाद पड्डल मैदान में अपने संबोधन के दौरान की.
सीएम ने कहा "मंडी शिवधाम भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा. इसे दो सालों में पूरा कर लिया जाएगा." उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि शिवधाम सिर्फ एक कल्पना नहीं होनी चाहिए, बल्कि भगवान शिव का भव्य स्थान होना चाहिए और यही प्रदेश सरकार की मंशा है.
सीएम सुक्खू ने कहा हाल ही में जब वह प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे, तब जयराम ठाकुर ने उनके निजी दौरे पर टिप्पणी की थी, जोकि उचित नहीं थी. इसके अलावा, उन्होंने जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर की गई घोषणाओं का उल्लेख किया, जहां यह योजना किसानों की उपजाऊ भूमि पर बनाने की थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण के पक्ष में नहीं है.
सीएम ने कहा मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश ने कई संकटों का सामना किया, चाहे वो राजनीतिक हो या आर्थिक सरकार ने हर संकट को पार किया. उन्होंने यह भी कहा कि वे जनहित में सख्त फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटेंगे, चाहे सोशल मीडिया या भाजपा के नेता उनकी आलोचना करें.
अस्पताल में उन्नत मशीनों की होगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश के बड़े अस्पतालों में वर्षों पुरानी मशीनें अभी भी काम कर रही हैं, जबकि तकनीकी क्षेत्र में काफी प्रगति हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने 1800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है, ताकि जनहित में नई और उन्नत मशीनों की व्यवस्था की जा सके"
सीएम सुक्खू का मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, जहां उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई और बाद में उन्होंने राज माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पारंपरिक जलेब में भाग लिया और शिवरात्रि महोत्सव में जिले के बेहतरीन कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के विदेश दौरे पर विपक्ष ने उठाया सवाल, अनिरुद्ध सिंह ने किया पलटवार, अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना