ETV Bharat / state

नीम करोली बाबा ने बनवाया था नैनीताल का हनुमान गढ़ी मंदिर, सीएम धामी ने पोस्ट किया वीडियो - NEEM KAROLI BABA

सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संकट मोचन मंदिर हनुमान गढ़ी की महिमा बताई

NEEM KAROLI BABA
हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर नैनीताल (Photo courtesy @CMDhami Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 9:50 AM IST

नैनीताल: अपने मंदिरों, मठों और पवित्र नदियों-पर्वतों के कारण उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं. यहां देवी-देवताओं के असंख्य मंदिर हैं. इन मंदिरों की अलग-अलग महत्ता है. चितई के ग्वेल देवता का मंदिर भक्तों को न्याय दिलाता है तो नैनीताल की नैना देवी माता भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. इसी तरह नैनीताल के हनुमान गढ़ी मंदिर की भी बड़ी महत्ता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हनुमान गढ़ी मंदिर से भक्त हैं.

नीम करोली बाबा ने बनवाया था ये हनुमान मंदिर: दिलचस्प बात ये है कि नैनीताल के हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर की स्थापना कैंची धाम वाला नीम करोली बाबा ने करवाई थी. पवनसुत हनुमान जी का ये मंदिर समुद्र तल से 6,401 फीट की ऊंचाई पर है. ये मंदिर नैनीताल के माल रोड के पास एक पहाड़ी पर स्थापित है. इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा है. इसके साथ ही मंदिर में हनुमान जी के आराध्य भगवान राम और भगवान शिव के भी मंदिर हैं. देश भर से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु इस मंदिर से दिखने वाले सूर्योदय और सूर्यास्त के शानदार नजारे को देखना नहीं भूलते.

नैनीताल हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर: नैनीताल के हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर से तराई घाटी का भी विहंगम नजारा दिखाई देता है. इस मंदिर की पहाड़ी की दूसरी तरफ शीतला माता का मंदिर और लीला साह बापू का आश्रम है. मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है.

हनुमान गढ़ी मंदिर तक कैसे पहुंचें? नैनीताल से इस मंदिर के लिए टैक्सी या बस मिलती है. पैदल भी इस मंदिर तक जाया जा सकता है. तो अगर आप नैनीताल आएं तो हनुमान गढ़ी के संकट मोचन मंदिर के दर्शन करना न भूलें. इस मंदिर के दर्शन से जहां आपको धार्मिक यात्रा का अनुभव होगा, वहीं यहां से आप सुंदर प्राकृतिक नजारों के साक्षी भी बनेंगे.

सीएम धामी ने पोस्ट किया वीडियो: नैनीताल हनुमान गढ़ी मंदिर के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली हैं. सीएम धामी ने लिखा-

जय बजरंग बली..!

जनपद नैनीताल में स्थित श्री संकट मोचन मंदिर का अद्भुत दृश्य यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। नैनीताल आगमन पर इस पवित्र स्थल के दर्शन अवश्य करें। पवनसुत हनुमान की कृपादृष्टि समस्त भक्तजनों पर बनी रहे, ऐसी कामना करता हूँ।
ये भी पढ़ें: खास है प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर, नेपाल के लोग भी इसमें रखते हैं 'आस्था', जानिये इसका इतिहास

नैनीताल: अपने मंदिरों, मठों और पवित्र नदियों-पर्वतों के कारण उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं. यहां देवी-देवताओं के असंख्य मंदिर हैं. इन मंदिरों की अलग-अलग महत्ता है. चितई के ग्वेल देवता का मंदिर भक्तों को न्याय दिलाता है तो नैनीताल की नैना देवी माता भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. इसी तरह नैनीताल के हनुमान गढ़ी मंदिर की भी बड़ी महत्ता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हनुमान गढ़ी मंदिर से भक्त हैं.

नीम करोली बाबा ने बनवाया था ये हनुमान मंदिर: दिलचस्प बात ये है कि नैनीताल के हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर की स्थापना कैंची धाम वाला नीम करोली बाबा ने करवाई थी. पवनसुत हनुमान जी का ये मंदिर समुद्र तल से 6,401 फीट की ऊंचाई पर है. ये मंदिर नैनीताल के माल रोड के पास एक पहाड़ी पर स्थापित है. इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा है. इसके साथ ही मंदिर में हनुमान जी के आराध्य भगवान राम और भगवान शिव के भी मंदिर हैं. देश भर से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु इस मंदिर से दिखने वाले सूर्योदय और सूर्यास्त के शानदार नजारे को देखना नहीं भूलते.

नैनीताल हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर: नैनीताल के हनुमान गढ़ी संकट मोचन मंदिर से तराई घाटी का भी विहंगम नजारा दिखाई देता है. इस मंदिर की पहाड़ी की दूसरी तरफ शीतला माता का मंदिर और लीला साह बापू का आश्रम है. मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है.

हनुमान गढ़ी मंदिर तक कैसे पहुंचें? नैनीताल से इस मंदिर के लिए टैक्सी या बस मिलती है. पैदल भी इस मंदिर तक जाया जा सकता है. तो अगर आप नैनीताल आएं तो हनुमान गढ़ी के संकट मोचन मंदिर के दर्शन करना न भूलें. इस मंदिर के दर्शन से जहां आपको धार्मिक यात्रा का अनुभव होगा, वहीं यहां से आप सुंदर प्राकृतिक नजारों के साक्षी भी बनेंगे.

सीएम धामी ने पोस्ट किया वीडियो: नैनीताल हनुमान गढ़ी मंदिर के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली हैं. सीएम धामी ने लिखा-

जय बजरंग बली..!

जनपद नैनीताल में स्थित श्री संकट मोचन मंदिर का अद्भुत दृश्य यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। नैनीताल आगमन पर इस पवित्र स्थल के दर्शन अवश्य करें। पवनसुत हनुमान की कृपादृष्टि समस्त भक्तजनों पर बनी रहे, ऐसी कामना करता हूँ।
ये भी पढ़ें: खास है प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर, नेपाल के लोग भी इसमें रखते हैं 'आस्था', जानिये इसका इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.