देहरादून:दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की मैराथन बैठक जारी है. पीएम मोदी की मोजूदगी में ये बैठक हो रही है. बैठक में विकसित भारत बनाने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही बीजेपी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग' मुहिम शुरू की है. जिसमें सबसे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी को चंदा दिया. इसके बाद देशभर में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, नेता, कार्यकर्ता डोनेशन दे रहे हैं.
इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बीजेपी को चंदा दिया है.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्श पर इसकी जानकारी दी. सीएम धामी ने लिखा पीएम मोदी 'विकसित भारत' के विजन को साकार करने के लिए छोटा सा सहयोग दिया है. साथ ही सीएम धामी ने #DonationForNationBuilding का हिस्सा बनने की भी अपील की. उन्होंने कहा इससे सशक्त भारत के निर्माण होगा.
चंदा देने के बाद सीएम धामी ने हजार रुपये के चंदे की पर्ची भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट की है.इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग मुहिम का हिस्सा बने. उन्होंने भी बीजेपी को चंदा दिया.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक्शन में है. बीते रोज बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद बीजेपी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग अभियान शुरू कर दिया है. इस मुहिम के जरिये बीजेपी फंड जुटाने के साथ ही लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग के जरिये एक बार फिर से बीजेपी देशप्रेम का संदेश दे रही है.