ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का आदेश, बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे PHED और डिस्कॉम के अधिकारी - Scorching Heat in Rajasthan

Heat wave in Rajasthan, गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को निर्देश दिए हैं कि पीएचईडी और डिस्कॉम के अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. इसके साथ पीएचईडी और ऊर्जा मंत्रियों को पानी-बिजली आपूर्ति का प्रभावी प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने कहर ढा रखा है. तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. बढ़ती गर्मी के बीच आमजन परेशान और हैरान है. इस बीच पानी और बीजली आपूर्ति की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. मौजूदा भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और विद्युत वितरण निगमों को बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

मंत्री सुनिश्चित करें बिजली-पानी की आपूर्ति : मुख्यमंत्री ने पीएचईडी मंत्री और ऊर्जा मंत्री को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को विद्युत कटौती और जल की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ें. जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रसार भी किया जाए और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए.

पढे़ं. राजस्थान में लू के थपेड़ों के बीच चिकित्सा विभाग का अलर्ट, भीषण गर्मी में इस तरह रखें अपना ख्याल - Heat Wave in Rajasthan

इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत : उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तर और जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें इसके लिए उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए. बता दें कि पीएचईडी ने गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 0141-2222585 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसी प्रकार, बिजली आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं की शिकायत विभिन्न डिस्कॉम्स की ओर से संचालित किए जा रहे हेल्पलाइन नंबर या बिजली मित्र एप पर की जा सकती है.

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने कहर ढा रखा है. तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. बढ़ती गर्मी के बीच आमजन परेशान और हैरान है. इस बीच पानी और बीजली आपूर्ति की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. मौजूदा भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और विद्युत वितरण निगमों को बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

मंत्री सुनिश्चित करें बिजली-पानी की आपूर्ति : मुख्यमंत्री ने पीएचईडी मंत्री और ऊर्जा मंत्री को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को विद्युत कटौती और जल की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ें. जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रसार भी किया जाए और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए.

पढे़ं. राजस्थान में लू के थपेड़ों के बीच चिकित्सा विभाग का अलर्ट, भीषण गर्मी में इस तरह रखें अपना ख्याल - Heat Wave in Rajasthan

इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत : उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तर और जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें इसके लिए उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए. बता दें कि पीएचईडी ने गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 0141-2222585 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसी प्रकार, बिजली आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं की शिकायत विभिन्न डिस्कॉम्स की ओर से संचालित किए जा रहे हेल्पलाइन नंबर या बिजली मित्र एप पर की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.