शाहपुरा : जिला मुख्यालय पर शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहां फाइनल मैच के दौरान मैदान अखाड़ा बन गई. टीम ने आपस में कुर्सियां फेंकी, जिससे दो खिलाड़ियों को हल्की चोट भी आई. बाद में विधायक ने समझाइश कर मामला शांत किया.
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के बास्केट बाॅल मैदान में क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित कबड्डी नाइट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार देर रात्रि में अचानक विवाद उत्पन्न हो गया. फाइनल खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों और अन्य टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई, जिसपर वो एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान लात-घूंसे भी चले. घटना में 2 खिलाड़ियों को हल्की चोट भी आई है. घायल खिलाड़ियों का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया.
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान दो टीमों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मैं मौके पर मौजूद था दोनों टीमों से समझाइश कर मामला शांत किया- लालाराम बैरवा, शाहपुरा विधायक
पढ़ें. गणेश पंडाल में हंगामा, देखें कैसे हुई हाथापाई और तोड़ी कुर्सियां - Ganeshotsav 2024
इस बीच आयोजन समिति के निर्देश पर निर्णायक दल ने मिंडोलिया टीम को अनुशासन भंग करने पर प्रतियोगिता से निष्कासित कर बनेड़ा की टीम को विजेता घोषित किया. विधायक व अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को विधायक कप और 11 हजार रुपए नकद पारितोषिक प्रदान किया. उप विजेता का खिताब तीसरे स्थान पर टीम को दिया गया. इस दौरान मौके पर विधायक लालाराम बैरवा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.