ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में भीतरी और बाहरी उम्मीदवार पर सियासी खेला, बीजेपी ने कांग्रेस पर फोड़ा आरोप बम !

Chhattisgarh BJP targets Congress राज्यसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भीतरी और बाहरी उम्मीदवार पर सियासी घमासान छिड़ चुका है. बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया. पिछले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से तीन नेताओं को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया था. तीनों दूसरे प्रदेश के थे, इसी मुद्दे को आधार बनाकर अब बीजेपी राज्य में सियासी खेला को आगे बढ़ा रही है. external candidate in Rajya Sabha elections

Rajya Sabha elections
राज्यसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 8:24 PM IST

राज्यसभा चुनाव

रायपुर: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से रायगढ़ के राजघराने परिवार के सदस्य राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है. राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य में लगातार सामाजिक क्षेत्र में सेवा का काम करते आ रहे हैं. उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम की घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ चुका है. बीते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से नेताओं को उम्मीदवार नहीं बनाया था बल्कि दूसरे राज्यों के नेताओं को उम्मीदवार बनाया था. इसी मुद्दे को आधार बनाकर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को मौका नहीं दिया: केदार कश्यप ने कहा कि "कांग्रेस ने बीते राज्यसभा चुनाव में राज्य के नेताओं को मौका नहीं दिया. हम कांग्रेसियों की तरह नहीं है जो राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों के लोगों को मौका दें. हमारे पास राज्य से नेताओं और उम्मीदवारों के कई विकल्प हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की माटी से उम्मीदवार उतारकर एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है"

सरोज पांडे का पत्ता कटा: छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय मौजूदा दौर में राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य से इस बार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में भेजा है. देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूदा दौर में सरगुजा के लैलूंगा से जिला पंचायत सदस्य हैं और रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह के परपोते हैं.

छत्तीसगढ़ से मौजूदा दौर में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 6 है. इसमें राजीव शुक्ला यूपी के रहने वाले हैं. रंजीता रंजन बिहार से कांग्रेस की नेता हैं. जबकि केटीएस तुलसी पंजाब से आते हैं और वह एक धाकड़ वकील भी हैं. इसलिए बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने बाहरी नेताओं को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में पहुंचाने का काम किया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला नाम, सरोज पांडे का टिकट कटा, राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को मौका

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 14 उम्मीदवार, लिस्ट में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह समेत इन नेताओं के नाम

टीएमसी ने सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए

राज्यसभा चुनाव

रायपुर: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से रायगढ़ के राजघराने परिवार के सदस्य राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है. राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य में लगातार सामाजिक क्षेत्र में सेवा का काम करते आ रहे हैं. उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम की घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ चुका है. बीते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से नेताओं को उम्मीदवार नहीं बनाया था बल्कि दूसरे राज्यों के नेताओं को उम्मीदवार बनाया था. इसी मुद्दे को आधार बनाकर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को मौका नहीं दिया: केदार कश्यप ने कहा कि "कांग्रेस ने बीते राज्यसभा चुनाव में राज्य के नेताओं को मौका नहीं दिया. हम कांग्रेसियों की तरह नहीं है जो राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों के लोगों को मौका दें. हमारे पास राज्य से नेताओं और उम्मीदवारों के कई विकल्प हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की माटी से उम्मीदवार उतारकर एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है"

सरोज पांडे का पत्ता कटा: छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय मौजूदा दौर में राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य से इस बार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में भेजा है. देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूदा दौर में सरगुजा के लैलूंगा से जिला पंचायत सदस्य हैं और रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह के परपोते हैं.

छत्तीसगढ़ से मौजूदा दौर में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 6 है. इसमें राजीव शुक्ला यूपी के रहने वाले हैं. रंजीता रंजन बिहार से कांग्रेस की नेता हैं. जबकि केटीएस तुलसी पंजाब से आते हैं और वह एक धाकड़ वकील भी हैं. इसलिए बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने बाहरी नेताओं को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में पहुंचाने का काम किया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला नाम, सरोज पांडे का टिकट कटा, राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को मौका

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 14 उम्मीदवार, लिस्ट में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह समेत इन नेताओं के नाम

टीएमसी ने सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए

Last Updated : Feb 13, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.