ETV Bharat / state

छावा छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा - CHHAAVA MOVIE TAX FREE

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा-यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और आत्मसम्मान की गाथा है.

CHHAAVA MOVIE TAX FREE
छावा छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:11 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'छावा' फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया है. बुधवार को राजिम कुंभ समापन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने यह घोषणा की. सीएम साय ने कहा कि 'छावा' को कर मुक्त करने का निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवाओं में देशभक्ति और वीरता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है.

छावा छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री: सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा-" मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी सरकार ने "छावा" फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रदेश की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है. छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी. यह फिल्म उनके राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है. छावा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए."

सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम विष्णुदेव साय ने समाज को प्रेरित करने वाली और सांस्कृतिक चेतना को संरक्षित करने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति फिल्मों का समर्थन करना जारी रखेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आने वाली पीढ़ियां भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहें.

राजिम कुंभ का हर साल होगा भव्य आयोजन: साय ने कहा कि राजिम कुंभ का भव्य तरीके से संपन्न हुआ. इस साल 54 एकड़ जमीन कुंभ के लिए मिली. जिससे समारोह काफी अच्छे से हुआ. हर साल राजिम कुंभ का भव्य आयोजन होगा.

राजिम कुंभ कल्प का हुआ समापन, सीएम साय ने की राजीव लोचन की पूजा
महाशिवरात्रि पूजा में शिवालय पर मधुमक्खियों का हमला, 10 श्रद्धालु घायल, एक गंभीर
महाशिवरात्रि के दिन सरगुजा में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'छावा' फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया है. बुधवार को राजिम कुंभ समापन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने यह घोषणा की. सीएम साय ने कहा कि 'छावा' को कर मुक्त करने का निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवाओं में देशभक्ति और वीरता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है.

छावा छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री: सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा-" मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी सरकार ने "छावा" फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रदेश की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है. छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी. यह फिल्म उनके राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है. छावा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए."

सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम विष्णुदेव साय ने समाज को प्रेरित करने वाली और सांस्कृतिक चेतना को संरक्षित करने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति फिल्मों का समर्थन करना जारी रखेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आने वाली पीढ़ियां भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहें.

राजिम कुंभ का हर साल होगा भव्य आयोजन: साय ने कहा कि राजिम कुंभ का भव्य तरीके से संपन्न हुआ. इस साल 54 एकड़ जमीन कुंभ के लिए मिली. जिससे समारोह काफी अच्छे से हुआ. हर साल राजिम कुंभ का भव्य आयोजन होगा.

राजिम कुंभ कल्प का हुआ समापन, सीएम साय ने की राजीव लोचन की पूजा
महाशिवरात्रि पूजा में शिवालय पर मधुमक्खियों का हमला, 10 श्रद्धालु घायल, एक गंभीर
महाशिवरात्रि के दिन सरगुजा में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
Last Updated : Feb 27, 2025, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.