रायपुर: सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. 2 मार्च से शुरू हुआ एग्जाम 21 मार्च तक चलेगा. पहला पेपर हिंदी का है. इस साल 10वीं परीक्षा में 3 लाख 39 हजार 889 रेगुलर और 5 हजार 634 छात्र प्राइवेट छात्र एग्जाम दे रहे हैं. परीक्षा सुबह 9:15 बजे से 12:15 तक होगी. इसके लिए प्रदेशभर में परीक्षा के लिए 2400 केंद्र बनाए गए हैं.
10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
- 2 मार्च को हिंदी
- 6 मार्च को अंग्रेजी
- 9 मार्च को गणित
- 12 मार्च को विज्ञान
- 13 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम
- 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान
- 18 मार्च को तृतीय भाषा का पेपर
- 21 मार्च को केवल दृष्टिहीन, मूक बधिर छात्रों की परीक्षा
स्कूल स्तर पर भी उड़नदस्ते गठित किए गए: परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए शिक्षा मंडल में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. स्कूल स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए गए हैं. संवेदनशील परीक्षा केंन्द्रों में अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.
1 मार्च से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं: शुक्रवार 1 मार्च से छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है. पहला पेपर हिंदी का हुआ. एग्जाम देने के बाद परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए. परीक्षार्थियों ने बताया हिंदी बोलचाल की भाषा होने के कारण पहला पेपर आसानी से निकल गया. छात्रों ने अच्छे नंबर आने की उम्मीद जताई है. अगला पेपर 4 मार्च को इंगलिश का है.