ETV Bharat / state

CBSE ने दिल्ली सहित छह राज्यों के 29 स्कूलों में किया औचक निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन करते मिले स्कूल - CBSE BOARD

29 स्कूलों में 18 स्कूल दिल्ली के, बाकी तीन यूपी, दो गुजरात, दो बिहार, दो छत्तीसगढ़ और दो कर्नाटक के स्कूल शामिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत 18 और 19 दिसंबर, 2024 को छह क्षेत्रों के 29 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. ये निरीक्षण 18 दिसंबर को दिल्ली में और 19 दिसंबर को बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) में किए गए.

29 स्कूलों में औचक निरीक्षण: CBSE के एक अधिकारी और एक संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल की कुल 29 टीमों ने सीमित समय सीमा के भीतर समन्वित तरीके से ये निरीक्षण किए. इन निरीक्षणों का प्राथमिक उद्देश्य CBSE के मानदंडों और संबद्धता उप-नियमों के निरीक्षण किए गए अधिकांश स्कूलों में बोर्ड के संबद्धता उपनियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसमें छात्रों को उनकी वास्तविक अनुपालन का मूल्यांकन करना था. निरीक्षण करने वाली टीमों ने छात्रों के एनरोलमेंट रिकॉर्ड, बुनियादी सुविधाओं और स्कूलों के समग्र कामकाज की पुष्टि करने पर ध्यान केंद्रित किया. उपस्थिति रिकॉर्ड के बिना नामांकित किया गया, जिससे प्रभावी रूप से गैर-उपस्थित नामांकन हुआ. इसके अलावा स्कूल बोर्ड के बुनियादी ढाँचे के मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए.

स्कूलों को कारण बताओ नोटिस: CBSE बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है. बोर्ड दोषी संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है. CBSE उच्चतम शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और अपने नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण करता रहता है. ये निरीक्षण बोर्ड द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और सभी संबद्ध स्कूलों द्वारा अपने दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.

  • निरीक्षण किए गए स्कूलों की सूची
  1. होप हॉल फाउंडेशन स्कूल सेक्टर-सातवीं आर के पुरम दिल्ली
  2. जागृति पब्लिक स्कूल रतिया मार्ग संगम विहार दिल्ली
  3. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्लॉक-4 नेहरू नगर के सामने दिल्लीजेएन आईएनटी स्कूल जगदमा कॉलोनी गांव आली, दिल्ली
  4. नव ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल विजया एन्क्लेव पालम रोड, दिल्ली
  5. एसडी मेमोरियल विद्या मंदिर महावीर एन्क्लेव द्वारका, दिल्ली
  6. नेवलिग कॉन्वेंट स्कूल सैनिक एनसीएल-2 झारोदा, दिल्ली
  7. क्रॉसिस कॉन्वेंट स्कूल नजफगढ़, दिल्ली
  8. न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल रावता, दिल्ली
  9. सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10 द्वारका, दिल्ली
  10. दीन बंधु पब्लिक स्कूल, दिल्ली ब्रह्म शक्ति पब्लिक स्कूल, दिल्ली इंद्रप्रस्थ कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली
  11. रिचमंड ग्लोबल स्कूल, दिल्ली
  12. ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  13. आकाश इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
  14. होली इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
  15. होली वर्ल्ड स्कूल अर्जुन पार्क ईश्वर कॉलोनी नजफगढ़ दिल्ली

  • अन्य राज्यों के स्कूल
  1. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
    नारायण ओलंपियाड स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
  2. राज इंग्लिश स्कूल शिवपुरवा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  3. हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआं 323 चित्तूपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश
  4. एसटीकेसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, नवेदा जाल्हूपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश
  5. सत्यम इंटरनेशनल बोरिया गौरीचक, पटना, बिहार
  6. एकलव्य शैक्षणिक कॉम्प्लैक्स पलंगा पटना, बिहार
  7. निर्माण हाई स्कूल वस्त्रपुर दशक्रोई, अहमदाबाद, गुजरात
  8. न्यू ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, बोपाल अहमदाबाद, गुजरात
  9. मॉडर्न एजूकेशनल अके़डमी बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  10. इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर छत्तीसगढ़

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत 18 और 19 दिसंबर, 2024 को छह क्षेत्रों के 29 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. ये निरीक्षण 18 दिसंबर को दिल्ली में और 19 दिसंबर को बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) में किए गए.

29 स्कूलों में औचक निरीक्षण: CBSE के एक अधिकारी और एक संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल की कुल 29 टीमों ने सीमित समय सीमा के भीतर समन्वित तरीके से ये निरीक्षण किए. इन निरीक्षणों का प्राथमिक उद्देश्य CBSE के मानदंडों और संबद्धता उप-नियमों के निरीक्षण किए गए अधिकांश स्कूलों में बोर्ड के संबद्धता उपनियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसमें छात्रों को उनकी वास्तविक अनुपालन का मूल्यांकन करना था. निरीक्षण करने वाली टीमों ने छात्रों के एनरोलमेंट रिकॉर्ड, बुनियादी सुविधाओं और स्कूलों के समग्र कामकाज की पुष्टि करने पर ध्यान केंद्रित किया. उपस्थिति रिकॉर्ड के बिना नामांकित किया गया, जिससे प्रभावी रूप से गैर-उपस्थित नामांकन हुआ. इसके अलावा स्कूल बोर्ड के बुनियादी ढाँचे के मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए.

स्कूलों को कारण बताओ नोटिस: CBSE बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है. बोर्ड दोषी संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है. CBSE उच्चतम शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और अपने नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण करता रहता है. ये निरीक्षण बोर्ड द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और सभी संबद्ध स्कूलों द्वारा अपने दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.

  • निरीक्षण किए गए स्कूलों की सूची
  1. होप हॉल फाउंडेशन स्कूल सेक्टर-सातवीं आर के पुरम दिल्ली
  2. जागृति पब्लिक स्कूल रतिया मार्ग संगम विहार दिल्ली
  3. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्लॉक-4 नेहरू नगर के सामने दिल्लीजेएन आईएनटी स्कूल जगदमा कॉलोनी गांव आली, दिल्ली
  4. नव ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल विजया एन्क्लेव पालम रोड, दिल्ली
  5. एसडी मेमोरियल विद्या मंदिर महावीर एन्क्लेव द्वारका, दिल्ली
  6. नेवलिग कॉन्वेंट स्कूल सैनिक एनसीएल-2 झारोदा, दिल्ली
  7. क्रॉसिस कॉन्वेंट स्कूल नजफगढ़, दिल्ली
  8. न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल रावता, दिल्ली
  9. सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10 द्वारका, दिल्ली
  10. दीन बंधु पब्लिक स्कूल, दिल्ली ब्रह्म शक्ति पब्लिक स्कूल, दिल्ली इंद्रप्रस्थ कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली
  11. रिचमंड ग्लोबल स्कूल, दिल्ली
  12. ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  13. आकाश इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
  14. होली इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
  15. होली वर्ल्ड स्कूल अर्जुन पार्क ईश्वर कॉलोनी नजफगढ़ दिल्ली

  • अन्य राज्यों के स्कूल
  1. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
    नारायण ओलंपियाड स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
  2. राज इंग्लिश स्कूल शिवपुरवा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  3. हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआं 323 चित्तूपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश
  4. एसटीकेसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, नवेदा जाल्हूपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश
  5. सत्यम इंटरनेशनल बोरिया गौरीचक, पटना, बिहार
  6. एकलव्य शैक्षणिक कॉम्प्लैक्स पलंगा पटना, बिहार
  7. निर्माण हाई स्कूल वस्त्रपुर दशक्रोई, अहमदाबाद, गुजरात
  8. न्यू ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, बोपाल अहमदाबाद, गुजरात
  9. मॉडर्न एजूकेशनल अके़डमी बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  10. इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर छत्तीसगढ़

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.