रुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वाहन में दो लोग सवार थे. वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा: बुधवार सुबह के करीब साढ़े दस बजे तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर स्यालसू के निकट एक वाहन (कार UK13B0654) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ मुख्यालय की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि कार में दो व्यक्ति सवार हैं.
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत: दुर्घटना में किशन कठैत उम्र 52 वर्ष निवासी सकलाना खील (हाल निवासी तिलवाड़ा) की मौत हो गई. कैलाश जगवाण निवासी जगतोली सांदर घायल हुआ है. डीडीआरएफ टीम द्वारा घायल को शीघ्र 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है.
-
"यातायात जागरुकता श्रृंखला" का 28वां प्रश्न ये रहा
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें।#RoadSafetyMonth #WeCareForYou #FollowTrafficRules #goodsamaritan #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/yGgMMun7b5
">"यातायात जागरुकता श्रृंखला" का 28वां प्रश्न ये रहा
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) January 30, 2024
सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें।#RoadSafetyMonth #WeCareForYou #FollowTrafficRules #goodsamaritan #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/yGgMMun7b5"यातायात जागरुकता श्रृंखला" का 28वां प्रश्न ये रहा
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) January 30, 2024
सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें।#RoadSafetyMonth #WeCareForYou #FollowTrafficRules #goodsamaritan #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/yGgMMun7b5
उत्तराखंड पुलिस चला रही है यातायात सुरक्षा माह: इन दिनों उत्तराखंड पुलिस ने यातायात सुरक्षा माह चलाया हुआ है. 15 जनवरी से शुरू हुआ यातायात माह 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें रुद्रप्रयाग पुलिस बढ़ चढ़कर भाग ले रही है. लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में जानकारी दी जा रही है. यातायात जागरूकता माह को रोचक बनाने के लिए लोगों से प्रश्न भी पूछे जा रहे हैं. प्रश्नों में यातायात के चिन्हों को डिस्प्ले करके लोगों से उसका अर्थ पूछा जाता है. इसके बावजूद लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में खाई में गिरी कार, एक घायल दूसरा लापता