चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही कस्बे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई. बताया जा रहा है कि कार चालक दरवाजा खुलने से जा गिरा और जबकि अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित थी.मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों द्वारा खाई में सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली . बताया जा रहा है कि दोनों दंपति बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे दंपति: जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के रहने वाले पति-पत्नी बदरीनाथ धाम की दर्शन कर वापस अपनी कार से लौट रहे थे.वहीं बिरही कस्बे के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ लटक गई. इसी बीच चालक अनूप की तरफ से गाड़ी का दरवाजा खुलने से वह अंधेरा होने की वजह से अलकनंदा नदी में जा गिरा और जबकि अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित थी.
घटना के बाद पत्नी कार में सुरक्षित: घटना की सूचना मिलने पर चमोली कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.टीम ने चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं घटना बीते रात करीब दो बजे की बताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर चमोली में भारी बारिश से गोपेश्वर के सुभाष नगर में सड़क किनारे खड़े दो वाहनों पर पहाड़ी से मलबा गिर गया. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, हाईवे और विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा, 2 गाड़ियां भी दबीं