ETV Bharat / state

अंबाला में व्यापारी का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया - businessman murder in ambala - BUSINESSMAN MURDER IN AMBALA

Businessman Murder In Ambala: अंबाला में व्यापारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Businessman Murder In Ambala
Businessman Murder In Ambala
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 11, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 5:31 PM IST

अंबाला में व्यापारी की हत्या, अनिल विज ने दिए जांच के आदेश

अंबाला: छावनी में व्यापारी के बेटे का शव मिलने से बाद सनसनी फैल गई. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सुबह 11 बजे के करीब घर से ये कहकर निकला था कि उसने होली पर जो रंग और सामान भेजा था. उसका कलेक्शन करने जा रहा है. देर शाम जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान डीआएम ऑफिस के नजदीक घर के पास शख्स का वाहन खड़ा दिखाई दिया.

घर में मिला व्यापारी का शव: मकान के अंदर परिजनों को डेड बॉडी पड़ी थी. लाश के पास चार लोग भी खड़े थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीएसपी के मुताबिक मृतक की लाश पर कई निशान मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए. अंबाला छावनी में जाने माने राम बाजार के मालिक के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. मौके पर पहुंचे डीएसपी में बताया की लगभग 40 से 42 साल के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया. जिसकी मृत्यु हो गई थी. प्राथमिक जांच में ये पता लगा कि मृतक के पैर पर घसीटने के निशान हैं और कान के पीछे ब्लीडिंग हुई है. मृतक के कान नीले पड़े हैं. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी.

पुलिस हिरासत में 4 लोग: डीएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी आखिरी बार मृतक से 12 बजे बात हुई थी. उसके बाद से कोई बात नहीं हुई. परिजनों ने अपने कई वर्ष पुराने जानकारों के घर जाकर देखा, तो उनके साथ एक घर के बाहर मृतक का स्कूटर खड़ा था. जब वो लोग घर के अंदर गए, तो मृतक की बॉडी वहां पड़ी थी. 4 लोग भी वहां मौजूद थे. फिलहाल उन सभी से पूछताछ की जा रही है.

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है. वहीं सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव, तीन दिन से था लापता, पूर्व गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Child murder in Ambala

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नहर किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका - Dead Body Found in Faridabad

अंबाला में व्यापारी की हत्या, अनिल विज ने दिए जांच के आदेश

अंबाला: छावनी में व्यापारी के बेटे का शव मिलने से बाद सनसनी फैल गई. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सुबह 11 बजे के करीब घर से ये कहकर निकला था कि उसने होली पर जो रंग और सामान भेजा था. उसका कलेक्शन करने जा रहा है. देर शाम जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान डीआएम ऑफिस के नजदीक घर के पास शख्स का वाहन खड़ा दिखाई दिया.

घर में मिला व्यापारी का शव: मकान के अंदर परिजनों को डेड बॉडी पड़ी थी. लाश के पास चार लोग भी खड़े थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीएसपी के मुताबिक मृतक की लाश पर कई निशान मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए. अंबाला छावनी में जाने माने राम बाजार के मालिक के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. मौके पर पहुंचे डीएसपी में बताया की लगभग 40 से 42 साल के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया. जिसकी मृत्यु हो गई थी. प्राथमिक जांच में ये पता लगा कि मृतक के पैर पर घसीटने के निशान हैं और कान के पीछे ब्लीडिंग हुई है. मृतक के कान नीले पड़े हैं. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी.

पुलिस हिरासत में 4 लोग: डीएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी आखिरी बार मृतक से 12 बजे बात हुई थी. उसके बाद से कोई बात नहीं हुई. परिजनों ने अपने कई वर्ष पुराने जानकारों के घर जाकर देखा, तो उनके साथ एक घर के बाहर मृतक का स्कूटर खड़ा था. जब वो लोग घर के अंदर गए, तो मृतक की बॉडी वहां पड़ी थी. 4 लोग भी वहां मौजूद थे. फिलहाल उन सभी से पूछताछ की जा रही है.

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है. वहीं सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव, तीन दिन से था लापता, पूर्व गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Child murder in Ambala

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नहर किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका - Dead Body Found in Faridabad

Last Updated : Apr 11, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.