ETV Bharat / state

बुरहानपुर में निकली 5KM लंबी शिव बारात, साध्वी सौम्या हुईं शामिल, बाबा बागेश्वर पर दिया बयान - BURHANPUR SHIV BARAAT

बुरहानपुर में भोलेनाथ की 5 किलोमीटर लंबी बारात निकाली गई. जिसमें किन्नर अखाडे़ की महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या दीदी शामिल हुईं.

BURHANPUR Shiv Baraat
बुरहानपुर में साध्वी सौम्या दीदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:41 AM IST

बुरहानपुर: जिले के गणपति नाका स्थित प्राचीन गणेश मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ की सबसे बड़ी बारात निकाली गई. दरअसल, इस साल आयोजकों ने 5 किलोमीटर दूर तक लंबी व भव्य यात्रा निकाली. इस यात्रा में किन्नर अखाडे़ की महामंडलेश्वर व संघ के आयाम छत्तीसगढ प्रांत की धर्म जागरण मंच की प्रमुख साध्वी सौम्या दीदी शामिल हुईं. सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना की.

'सनातन को जीवित रखें'
इस दौरान किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या दीदी ने देश व प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा, ''अपने दिल में सनातन को संभाले रखिए, सनातन को जीवित रखें. जिस प्रकार महाशिवरात्रि पर बुरहानपुर के साथ साथ देश के कोने कोने में भोले की बारात उत्साह से निकाली जा रही है, इसी प्रकार हर आयोजन हिंदूओं का जोर शोर से होता रहे. हमारा देश हिंदू राष्ट्र बने और हिंदू परिवार बढ़ते रहें.''

शिवजी की बारात में पहुंची साध्वी सौम्या दीदी (ETV Bharat)

देश और नागरिकों की मदद के लिए आगे आएं धर्माचार्य
बीते दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों करवाया था. और महाशिवरात्रि के मौके पर सामूहिक कन्या विवाह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. इस पर साध्वी सौम्या दीदी ने खुशी जाहिर की है. साध्वी सौम्या दीदी का कहना है कि, ''इसी तरह अन्य धर्माचार्यों को भी देश के लिए और अपने नागरिकों के लिए ऐसे कार्य करने चाहिए.''

शिव बारात में जमकर झूमे विदेशी पर्यटक
बता दें कि, बुरहानपुर जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दिन शहर में जगह-जगह शिवजी की बारात निकाली गई. इस दौरान शनवारा रोड पर शिव बारात देखकर बुरहानपुर आए विदेशी पर्यटक भी जमकर थिरकने लगे. शिवजी की बारात में विदेशी पर्यटक खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई. वह स्वेच्छा से डीजे की धुन सुनकर झूमने लगे. शिव बारात में विदेशी पर्यटक का थिरकता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर शनवारा से भगवान भोलेनाथ की बारात निकल रही थी. भक्त भक्ति में डूबे थे, तभी अचानक विदेशी महिला पर्यटक भी इस बारात में शामिल हो गईं. शिवजी की जयघोष लगाकर विदेशी महिला ने लोगों का मन मोह लिया. इस बारात में वह काफी देर तक मौजूद रहीं.

बुरहानपुर: जिले के गणपति नाका स्थित प्राचीन गणेश मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ की सबसे बड़ी बारात निकाली गई. दरअसल, इस साल आयोजकों ने 5 किलोमीटर दूर तक लंबी व भव्य यात्रा निकाली. इस यात्रा में किन्नर अखाडे़ की महामंडलेश्वर व संघ के आयाम छत्तीसगढ प्रांत की धर्म जागरण मंच की प्रमुख साध्वी सौम्या दीदी शामिल हुईं. सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना की.

'सनातन को जीवित रखें'
इस दौरान किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या दीदी ने देश व प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा, ''अपने दिल में सनातन को संभाले रखिए, सनातन को जीवित रखें. जिस प्रकार महाशिवरात्रि पर बुरहानपुर के साथ साथ देश के कोने कोने में भोले की बारात उत्साह से निकाली जा रही है, इसी प्रकार हर आयोजन हिंदूओं का जोर शोर से होता रहे. हमारा देश हिंदू राष्ट्र बने और हिंदू परिवार बढ़ते रहें.''

शिवजी की बारात में पहुंची साध्वी सौम्या दीदी (ETV Bharat)

देश और नागरिकों की मदद के लिए आगे आएं धर्माचार्य
बीते दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों करवाया था. और महाशिवरात्रि के मौके पर सामूहिक कन्या विवाह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. इस पर साध्वी सौम्या दीदी ने खुशी जाहिर की है. साध्वी सौम्या दीदी का कहना है कि, ''इसी तरह अन्य धर्माचार्यों को भी देश के लिए और अपने नागरिकों के लिए ऐसे कार्य करने चाहिए.''

शिव बारात में जमकर झूमे विदेशी पर्यटक
बता दें कि, बुरहानपुर जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दिन शहर में जगह-जगह शिवजी की बारात निकाली गई. इस दौरान शनवारा रोड पर शिव बारात देखकर बुरहानपुर आए विदेशी पर्यटक भी जमकर थिरकने लगे. शिवजी की बारात में विदेशी पर्यटक खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई. वह स्वेच्छा से डीजे की धुन सुनकर झूमने लगे. शिव बारात में विदेशी पर्यटक का थिरकता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर शनवारा से भगवान भोलेनाथ की बारात निकल रही थी. भक्त भक्ति में डूबे थे, तभी अचानक विदेशी महिला पर्यटक भी इस बारात में शामिल हो गईं. शिवजी की जयघोष लगाकर विदेशी महिला ने लोगों का मन मोह लिया. इस बारात में वह काफी देर तक मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.