ETV Bharat / state

अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर एक साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस-BSP, राष्ट्रपति के नाम सौंपा बर्खास्तगी का ज्ञापन - BSP AND CONGRESS PROTEST IN KARNAL

बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

BSP and Congress protest in Karnal
BSP and Congress protest in Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

Updated : 12 hours ago

करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी ने सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि कुछ दिन पहले संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान दिया था.

तूल पकड़ रहा अमित शाह का विवादित बयान: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा था कि, 'क्या अंबेडकर, अंबेडकर लगा रखा है, इतना अगर भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता'. शाह के इसी बयान पर देशभर में राजनीतिक पार्टियां इस बयान को भुनाने में जुट गई है. गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसी बयान के रोष स्वरूप जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. जिला सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम करनाल उपायुक्त को ज्ञापन देकर गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की.

कांग्रेस और बीएसपी का प्रदर्शन (Etv Bharat)

करोड़ों देशवासियों के पूजनीय संविधान निर्माता: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कुमार सारवन ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिनको कांग्रेस द्वारा संविधान लिखने की जिम्मेदारी दी गई, जो करोड़ों देशवासियों के पूजनीय है. जो माताएं-बहने अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती थी, वह आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है. यह बाबा साहेब की ही देन है. बाबा साहेब द्वारा जो संविधान में लिखा गया वह लागू हुआ.

गलत टिप्पणी नहीं करेंगे बर्दाश्त: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में बाबा साहेब का तिरस्कार कर उनको अपमानित किया गया. जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि इस तरीके की बयान बाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे संविधान को ठेस पहुंचाई गई है, जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर मामले पर संसद में घमासान, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसानों को लेकर क्या बोले विज

ये भी पढ़ें: आंबेडकर मामले पर हरियाणा में हंगामा, सैलजा बोलीं बाबा साहेब भगवान से कम नहीं, विज ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री

करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी ने सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि कुछ दिन पहले संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान दिया था.

तूल पकड़ रहा अमित शाह का विवादित बयान: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा था कि, 'क्या अंबेडकर, अंबेडकर लगा रखा है, इतना अगर भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता'. शाह के इसी बयान पर देशभर में राजनीतिक पार्टियां इस बयान को भुनाने में जुट गई है. गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज करनाल में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसी बयान के रोष स्वरूप जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. जिला सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम करनाल उपायुक्त को ज्ञापन देकर गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की.

कांग्रेस और बीएसपी का प्रदर्शन (Etv Bharat)

करोड़ों देशवासियों के पूजनीय संविधान निर्माता: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कुमार सारवन ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिनको कांग्रेस द्वारा संविधान लिखने की जिम्मेदारी दी गई, जो करोड़ों देशवासियों के पूजनीय है. जो माताएं-बहने अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती थी, वह आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है. यह बाबा साहेब की ही देन है. बाबा साहेब द्वारा जो संविधान में लिखा गया वह लागू हुआ.

गलत टिप्पणी नहीं करेंगे बर्दाश्त: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में बाबा साहेब का तिरस्कार कर उनको अपमानित किया गया. जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि इस तरीके की बयान बाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे संविधान को ठेस पहुंचाई गई है, जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर मामले पर संसद में घमासान, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसानों को लेकर क्या बोले विज

ये भी पढ़ें: आंबेडकर मामले पर हरियाणा में हंगामा, सैलजा बोलीं बाबा साहेब भगवान से कम नहीं, विज ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.