बाड़मेर: भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
बाखासर थानाधिकारी विशनसिंह ने बताया कि सीमा पर जाटों का बेरा पोस्ट पर बीएसएफ की 83 वीं बटालियन के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मौका मुआयना के बाद शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीएसएफ के अधिकारियों को इस घटना के संबंध में जानकारी दी. सूचना मिलने पर बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जवान की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. जवान कई साल से यहां पोस्टेड था.
पढ़ें: बाड़मेर में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए चौहटन वृत्ताधिकारी जीवनलाल भी मोके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. पुलिस के अधिकारी घटना स्थल का मौका मुआयना कर रहे है. इसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर है.