पटना: बिहार बोर्ड ने शनिवार दोपहर 1:30 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. वहीं अब बोर्ड मैट्रिक और सक्षमता परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी में है. हालांकि होली के कारण इसमें थोड़ी देरी हो रही है. इस बात की जानकारी बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी हो जाएगा.
'31 मार्च तक आ जाएंगे मैट्रिक के परिणाम'- आनंद किशोर: आने की आनंद किशोर ने कहा कि रिजल्ट से संबंधित सभी काम लगभग पूरे हो गए हैं, लेकिन बीच में होली आने के कारण 31 मार्च तक रिजल्ट जारी कर देने का लक्ष्य रखा गया है. सक्षमता परीक्षा के संबंध में आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारी जारी है. तमाम क्वेश्चंस पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और इसमें अभी कुछ काम बाकी है.
"बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लक्ष्य रखा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए. जिलावार आवंटन से लेकर विभिन्न संबंधों में ध्यान रखना है, सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट तैयार किए जाएंगे और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा."- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी
'उच्च तकनीक का हो रहा इस्तेमाल': आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काफी उच्च तकनीक का परीक्षा प्रक्रिया में इस्तेमाल कर रहा है. यही कारण है कि लगातार छठी बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मार्च महीने में ही इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उत्तीर्णता प्रतिशत भी बढ़ रहा है और काफी अच्छे नंबर लाकर विद्यार्थी पास हो रहे हैं.
'मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट': उन्होंने कहा कि इसके अलावा 28 मार्च से कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और रिजल्ट को लेकर स्क्रूटनी की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई महीने तक जारी कर दिया जाएगा और परीक्षा समिति का प्रयास है कि किसी भी कारण से परीक्षार्थियों का सेशन लेट ना हो. आनंद किशोर ने बताया कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं का प्रतिशत छात्रों से काफी अधिक रहा है.
ये भी पढ़ें:
शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल