फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को विजय संकल्प नामांकन जनसभा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई. जहां जनसभा में आए लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था. उसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और खाना बनाने वाली भट्टी फट गई. इस दौरान भट्टी के ऊपर रखी खौलते तेल की कढ़ाई खाना बना रहे तीन कारीगरों पर जा गिरी. जिसके चलते तीनों कारीगर बुरी तरह से झुलस गए. हैरानी की बात ये है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोई सुविधा नहीं थी. सीएम के कार्यक्रम में इतनी बड़ी लापरवाही दर्शाती है कि प्रदेश में नेता चुनावी रैलियों के जरिए वोट की अपील कर रहे हैं, कई चुनावी वादे किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत नेताओं की खुदगर्जी को बयां कर रही है.
सीएम के कार्यक्रम में लापरवाही: वहीं, गर्म तेल से झुलसे तीनों कारीगर घंटों तक तड़पते रहे, लेकिन किसी भी नेता या बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा उनकी मदद नहीं की गई. मीडिया को जब इस घटना की भनक लगी तो घायलों से बातचीत की. इस दौरान घायल कारीगरों ने बताया कि खाना बनाते समय हादसा हुआ है और बहुत देर से यहां कोई मदद पहुंचाने नहीं आया है. इस दौरान फरीदाबाद विधानसभा के विधायक के कानों पर भी जूं तक नहीं रेंगी. किसी ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक की जहमत नहीं उठाई.
रैली में बड़े नेता शामिल: आपको बता दें कि इसलिए भी इस हादसे को बड़ी लापरवाही माना जा रहा है क्योंकि इस विजय संकल्प रैली में हरियाणा के सीएम नायब सैनी और बीजेपी के तीसरी बार के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे. बावजूद इसके घायलों की जान की परवाह नहीं की गई. उन्हें तड़पने के लिए छोड़ दिया गया.
घायलों का छलका दर्द: वहीं, गर्म तेल गिरने से बुरी तरह से झुलसे अजीत, संदीप और विजय ने बताया कि वह खाना बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म कर रहे थे. इसी दौरान भट्टी फट गई. जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गए. हादसे को घंटों बीत गए और शरीर पर काफी जलन हो रही है. लेकिन उन्हें अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी.