नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 27 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का नाम प्रस्तावित करेंगी. इस पद के लिए कोई अन्य दावेदार नहीं है. सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था. इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है. ऐसे में ये जानना अहम है कि आखिर मोहन सिंह बिष्ट कौन हैं और दिल्ली की सियासत में उनका कैसा सफर रहा?
मुस्लिम बाहुल्य सीट से बिष्ट की जीत: दिल्ली में हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट को मुस्लिम बाहुल्य सीट कहा जाता है. यहां तकरीबन 40 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. मुस्लिम बाहुल्य सीट पर मोहन सिंह बिष्ट कमल खिलाने में कामयाब हुए हैं. मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी प्रत्याशी आदिल अहमद खान को हराया था. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर एआइएमआइएम की टिकट पर दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन भी चुनाव लड़ा था.
मुस्तफाबाद सीट पर मिले वोट
- मोहन सिंह बिष्ट भाजपा प्रत्याशी 85215
- आदिल अहमद खान आप 67511
- ताहिर हुसैन एआइएमआइएम 33467
- अली मेहंदी कांग्रेस 11732
कद्दावर नेता मोहन सिंह बिष्ट: दिल्ली की सियासत में मोहन सिंह बिष्ट को कद्दावर नेता माना जाता है. 1998 में पहली बार करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट विधायक चुने गए. 2003, 2008 और 2013 में भी विधानसभा चुनाव में भी मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर से जीत का परचम लहराया. 2015 में मोहन सिंह बिष्ट को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने करावल नगर से 2015 में जीत दर्ज की. 2020 में करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट फिर विधायक बने. 2025 के विधानसभा चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट को बीजेपी ने मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया. मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट ने रिकॉर्ड वोटो से जीत दर्ज की.
उत्तराखंड के हैं मोहन सिंह बिष्ट: मोहन सिंह बिष्ट मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. 1970 के दशक में बिष्ट का परिवार दिल्ली आ गया था. दिल्ली आने के बाद मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए. 1992 में मोहन सिंह बिष्ट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवक बने. लगातार चार बार विधायक बनने के बाद 2013 में मोहन सिंह बिष्ट को भाजपा ने दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.
अलग-अलग प्रस्ताव पेश करके डिप्टी स्पीकर पद का निर्वाचन: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई कार्यसूची के अनुसार, बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद पर निर्वाचित करने के लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. पहला प्रस्ताव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से पेश किया जाएगा और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से इसका समर्थन किया जाएगा, जबकि दूसरा प्रस्ताव विधायक अनिल कुमार शर्मा की ओर से प्रस्तावित किया जाएगा और गजेंद्र सिंह यादव की ओर से इसका समर्थन किया जाएगा.