ETV Bharat / state

'हेलमेट पहने कौन मंत्री हैं, उन्हें हम पहचान नहीं पा रहे हैं', जानें सदन में किसने कही ये बात - JHARKHAND BUDGET SESSION 2025

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी विधायक सीपी सिंह की टिप्पणी से माहौल गरमा गया. उन्होंने दो मंत्रियों पर तीखी टिप्पणी की.

Jharkhand Budget Session 2025
झारखंड विधानसभा (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 5:13 PM IST

रांचीः बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड विधानसभा में हजारीबाग के इचाक में शिवरात्रि के अवसर पर दो गुटों में हुई झड़प का मामला छाया रहा. सदन की कार्यवाही दिन के 11:00 बजे जैसे ही शुरू हुई सदन में इचाक की घटना पर शोर-गुल शुरू हो गया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो भाजपा विधायकों को समझने में सफल रहे और तत्पश्चात प्रश्न काल की शुरुआत हुई.

सीपी सिंह की टिप्पणी से माहौल गरमाया

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सरकार के दो-दो मंत्री पर जैसे ही तीखी टिप्पणी की सदन का माहौल गरमा गया. दरअसल, सीपी सिंह मंईयां सम्मान योजना की लंबित राशि और 18-50 साल की हर महिलाओं को सम्मान राशि देने की मांग कर रहे थे. वे मंईयां सम्मान योजना के प्रावधान में विधवा और विकलांग महिलाओं को भी सम्मिलित करने की मांग सरकार से कर रहे थे.

सदन में क्या कहा सीपी सिंह ने

इस दौरान सीपी सिंह ने सरकार की ओर से सदन में जवाब दे रहे मंत्री चमरा लिंडा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'हेलमेट पहने कौन मंत्री हैं, उन्हें हम पहचान नहीं पा रहे हैं'. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बारे में कहा कि 'वे मदरसा में पढ़कर आए हैं इस वजह से शब्द ज्ञान नहीं है'. आपको बता दें कि चमरा लिंडा सदन में टोपी पहने हुए थे और सरकार की ओर से सीपी सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे. वहीं सीपी सिंह की इस टिप्पणी के बाद सदन का माहौल गरमा गया. हालांकि स्पीकर स्थिति को संभालने में सफल रहे. सरकार की ओर से मंत्री चमरा लिंडा ने जवाब देते हुए कहा कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी की बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा. उन्होंने केन्द्रीय मद से विकलांग और विधवा पेंशन मद में राशि बढ़वाने का आग्रह सीपी सिंह से किया.

विधायक प्रदीप यादव ने अपनी ही सरकार को घेरा

बजट सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश से पहले प्रश्नकाल के अलावे शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में विधायकों के द्वारा सवाल उठाए जाते रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष के कई विधायक अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते रहे. विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में धान खरीद की धीमी रफ्तार और बिचौलियों के कारण किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए अपनी ही सरकार की कार्यशैली की जमकर खिंचाई की. इस विषय पर हेमलाल के साथ-साथ विधायक मथुरा महतो ने भी सदन में खड़ा होकर धान खरीद में सुखती काटे जाने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जिस वजह से किसान बिचौलिए की शरण में जाने को मजबूर हैं और सरकार की व्यवस्था धरी की धरी रह जाती है.

इस मुद्दे पर विधायक प्रदीप यादव ने भी किसानों को हो रही परेशानी और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सदन में अपनी बातें रखी. सरकार की ओर से विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन समुचित जवाब नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि आपने जो सवाल खड़ा किया गया है इसकी जानकारी लेकर चालू सत्र में जवाब दिया जाएगा. वहीं धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के ऊर्जा मित्र की बकाया राशि और बिजली बिल उपभोक्ताओं को नहीं मिलने की शिकायत सदन से की.

अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पदों का मामला उठा

ध्यानाकर्षण के जरिए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव अपनी ही सरकार को आईना दिखाते नजर आए. उन्होंने अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पदों का मामला उठाया और राज्य में शेख भिखारी के नाम पर उर्दू विश्वविद्यालय की मांग की. सरकार की ओर से जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने जवाब देते हुए कहा कि यह बात सही है कि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. राज्य में बड़े पैमाने पर पद खाली हैं. सरकार इस दिशा में जल्द ही बैठक कर निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मदरसा बोर्ड खोले जाएंगे और उर्दू-फारसी के लिए शेख भिखारी विश्वविद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

विधायक प्रदीप यादव ने सदन में उठाया अल्पसंख्यक मुसलमानों का मुद्दा, उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों और सच्चर कमेटी को लेकर पूछे सवाल - JHARKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION

हजारीबाग हिंसा मामले पर मंत्री इरफान अंसारी का बयान, भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात - HAZARIBAG VIOLENCE

हजारीबाग हिंसक झड़प की घटना पर भाजपा विधायकों की कड़ी प्रतिक्रिया, मंत्री डॉ इरफान अंसारी और सरकार पर लगाया आरोप - HAZARIBAG VIOLENT CLASH INCIDENT

रांचीः बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड विधानसभा में हजारीबाग के इचाक में शिवरात्रि के अवसर पर दो गुटों में हुई झड़प का मामला छाया रहा. सदन की कार्यवाही दिन के 11:00 बजे जैसे ही शुरू हुई सदन में इचाक की घटना पर शोर-गुल शुरू हो गया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो भाजपा विधायकों को समझने में सफल रहे और तत्पश्चात प्रश्न काल की शुरुआत हुई.

सीपी सिंह की टिप्पणी से माहौल गरमाया

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सरकार के दो-दो मंत्री पर जैसे ही तीखी टिप्पणी की सदन का माहौल गरमा गया. दरअसल, सीपी सिंह मंईयां सम्मान योजना की लंबित राशि और 18-50 साल की हर महिलाओं को सम्मान राशि देने की मांग कर रहे थे. वे मंईयां सम्मान योजना के प्रावधान में विधवा और विकलांग महिलाओं को भी सम्मिलित करने की मांग सरकार से कर रहे थे.

सदन में क्या कहा सीपी सिंह ने

इस दौरान सीपी सिंह ने सरकार की ओर से सदन में जवाब दे रहे मंत्री चमरा लिंडा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'हेलमेट पहने कौन मंत्री हैं, उन्हें हम पहचान नहीं पा रहे हैं'. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बारे में कहा कि 'वे मदरसा में पढ़कर आए हैं इस वजह से शब्द ज्ञान नहीं है'. आपको बता दें कि चमरा लिंडा सदन में टोपी पहने हुए थे और सरकार की ओर से सीपी सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे. वहीं सीपी सिंह की इस टिप्पणी के बाद सदन का माहौल गरमा गया. हालांकि स्पीकर स्थिति को संभालने में सफल रहे. सरकार की ओर से मंत्री चमरा लिंडा ने जवाब देते हुए कहा कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी की बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा. उन्होंने केन्द्रीय मद से विकलांग और विधवा पेंशन मद में राशि बढ़वाने का आग्रह सीपी सिंह से किया.

विधायक प्रदीप यादव ने अपनी ही सरकार को घेरा

बजट सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश से पहले प्रश्नकाल के अलावे शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में विधायकों के द्वारा सवाल उठाए जाते रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष के कई विधायक अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते रहे. विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में धान खरीद की धीमी रफ्तार और बिचौलियों के कारण किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए अपनी ही सरकार की कार्यशैली की जमकर खिंचाई की. इस विषय पर हेमलाल के साथ-साथ विधायक मथुरा महतो ने भी सदन में खड़ा होकर धान खरीद में सुखती काटे जाने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जिस वजह से किसान बिचौलिए की शरण में जाने को मजबूर हैं और सरकार की व्यवस्था धरी की धरी रह जाती है.

इस मुद्दे पर विधायक प्रदीप यादव ने भी किसानों को हो रही परेशानी और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सदन में अपनी बातें रखी. सरकार की ओर से विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन समुचित जवाब नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि आपने जो सवाल खड़ा किया गया है इसकी जानकारी लेकर चालू सत्र में जवाब दिया जाएगा. वहीं धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के ऊर्जा मित्र की बकाया राशि और बिजली बिल उपभोक्ताओं को नहीं मिलने की शिकायत सदन से की.

अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पदों का मामला उठा

ध्यानाकर्षण के जरिए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव अपनी ही सरकार को आईना दिखाते नजर आए. उन्होंने अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पदों का मामला उठाया और राज्य में शेख भिखारी के नाम पर उर्दू विश्वविद्यालय की मांग की. सरकार की ओर से जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने जवाब देते हुए कहा कि यह बात सही है कि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. राज्य में बड़े पैमाने पर पद खाली हैं. सरकार इस दिशा में जल्द ही बैठक कर निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मदरसा बोर्ड खोले जाएंगे और उर्दू-फारसी के लिए शेख भिखारी विश्वविद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

विधायक प्रदीप यादव ने सदन में उठाया अल्पसंख्यक मुसलमानों का मुद्दा, उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों और सच्चर कमेटी को लेकर पूछे सवाल - JHARKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION

हजारीबाग हिंसा मामले पर मंत्री इरफान अंसारी का बयान, भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात - HAZARIBAG VIOLENCE

हजारीबाग हिंसक झड़प की घटना पर भाजपा विधायकों की कड़ी प्रतिक्रिया, मंत्री डॉ इरफान अंसारी और सरकार पर लगाया आरोप - HAZARIBAG VIOLENT CLASH INCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.