उदयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बुधवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कांग्रेस पर कई सवाल खड़े किए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से आरएसएस और भाजपा को सपने में गांधी परिवार के नजर आने वाले बयान पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा को फोबिया हो गया है. वे ऐसे संगठन पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है.
राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल: राठौड़ ने कहा कि पिछली सरकार के समय में जो भ्रष्ट कारनामों की परतें खुलती जा रही है. पेपर लीक मामले में बहुत सारे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. इसलिए डोटासरा इस प्रकार की भूमिका निभा रहे हैं. चूरू सांसद राहुल कस्वां के गुंडाराज वाले बयान पर राठौड़ ने कहा कि उनको पश्चाताप करना चाहिए. वे और उनके पिताजी कई दशकों तक मेरे सहभागी रहे. आज मैं शासन में नहीं हूं. मेरे चारों तरफ गुंडे दिखते हैं. तो उस समय की उन बातों को याद कर ले. बरसों तक मेरे साथ समय बिताया, वो समय याद कर लें, सब समझ में आ जाएगा.
उदयपुर शहर अध्यक्ष बने गजपाल सिंह: बुधवार को उदयपुर शहर के लिए चुनाव प्रभारी वीरमदेव सिंह ने गजपाल सिंह राठौड़ के नाम की घोषणा की, तो देहात जिलाध्यक्ष के लिए पुष्कर तेली के नाम की घोषणा ने सभी को चौंका दिया. शहर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा के पहले पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. बैठक में राजेन्द्र सिंह राठौड़, चुनाव प्रभारी वीरमदेव सिंह, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, रवीन्द्र श्रीमाली कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. राठौड़ ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है, उसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
गजपाल सिंह राठौड़ का राजनिति सफर: गजपाल सिंह राठौड़ छात्र राजनिति से ही सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए भाजपा से जुड़े. सबसे पहले वे भूपाल नोबल्स महाविद्यालय में छात्रसंघ महासचिव बने. इसके बाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा. इसके बाद भाजपा के अग्रिम संगठन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भी रहे. राठौड़ युवा मोर्चा के संभाग प्रभारी रहे. साथ ही युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तीन बार रहे. इसके बाद पार्टी रवीन्द्र श्रीमाली के अध्यक्ष बनने के बाद उनके टीम में जिला महामंत्री के रूप में कार्य किया. वहीं विभिन्न चुनावों में अलग-अलग जिलों के प्रभारी के तौर पर प्रवास रहते हुए कार्य किया. वहीं भीलवाड़ा में संगठन के सह प्रभारी भी रहे.
राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशानाः वहीं, चूरू में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र विशेष होने वाला है. राठौड़ ने कहा कि भजनलाल की सरकार का एक साल बेमिसाल रहा. मुद्दा विहीन कांग्रेस मुद्दों की तलाश में हैं. मुद्दा उन्हें कोई मिल नहीं रहा, इसलिए गमछा उठाकर डांस करने वाले 'अध्यक्षजी' कुछ कर नहीं पाएंगे और हमारी सारी नीतियां विधानसभा के माध्य से जनता के सामने जाएंगी. उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कहा कि केंद्र का बजट हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर करने वाला होगा. सर्व कल्याण का बजट होगा. ऐसा कोई वर्ग नहीं छूटेगा, जिस वर्ग को इस बजट का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले बजट में राजस्थान में आधारभूत संरचनाओं में सुधार को लेकर बहुत सारे प्रावधान किए गए थे. इस बार भी राजस्थान को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं.