धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में जनसैलाब उमड़ा नजर आया.
जनसभा को संबोधित करते हुए सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह वही जोरावर स्टेडियम है, जहां सीएम ने पहली बार धर्मशाला आकर मेरा हाथ झटका था. बॉक्स ऑफिस पर सुक्खू सरकार की फिल्म इंटरवल में ही गिर गई है. राज्यसभा में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत से सीएम सुक्खू को गहरा सदमा लगा है. सीएम के निशाने पर और कोई नहीं, सिर्फ सुधीर शर्मा है. ऐसा लगता है कि सुधीर शर्मा की चुनावी लड़ाई सीएम सुक्खू के साथ है. मैं ये चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ लड़ रहा हूं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा धर्मशाला के विकास के लिए हमें मेहनत करनी होगी. धर्मशाला से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए यहां पर रोजगार के अवसर सृजित करने होंगे. सभी को मिलकर धर्मशाला को विकास के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा. उन्होंने सभा में मौजूद जनता से दोनों वोट कमल के फूल को देने की अपील की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा आपकी अगले 16 दिनों की मेहनत धर्मशाला का विकास तय करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जोश और होश के साथ चुनावी प्रचार में जुटने का आह्वान किया.
वहीं, सुधीर शर्मा की जनसभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अनुराग ने कहा अभी आईपीएल का सीजन चल रहा है. धर्मशाला में लोगों ने चौके-छक्के लगते देखे हैं. असली चौके-छक्के लगने का समय एक जून को आएगा. भाजपा लोकसभा की चार सीटें जीतकर चौका लगाएगी और छह उपचुनाव जीतकर छक्का लगाएगी. जनता कमल का बटन दबाने के लिए एक जून का इंतजार कर रही है. राज्य सरकार का हाल भी फिल्म की तरह है, जो इंटरवल ढाई साल में आना था, सरकार की हालत सवा साल में ही खराब हो गई है. सुक्खू जी की फिल्म ऐसी है, जिसमें लोगों ने उत्साह नहीं दिखाया और फिल्म इंटरवल में ढेर हो गई.
अनुराग ठाकुर ने कहा सुक्खू प्रदेश हिमाचल की पहली ऐसी सरकार है, जिसने जनता के विश्वास के साथ अपने विधायकों का भी विश्वास खो दिया. 40 कांग्रेस विधायकों और 3 निर्दलीयों के बावजूद सीएम सुक्खू राज्यसभा का चुनाव नहीं जीत पाए और आज हमारे साथ हर्ष महाजन बैठे हैं, जिन्होंने शानदार जीत दर्ज की.
अनुराग ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि जब पहले उपचुनाव हुआ था, उस वक्त पूर्व सीएन प्रेम कुमार धूमल चाहते थे कि सुधीर शर्मा भाजपा से चुनाव लड़ें. उनको लगता था कि सुधीर शर्मा का भविष्य बीजेपी में है. लेकिन आज आप आए हैं तो ठीक समय पर आए हैं, अभी लंबी पारी खेलनी है और दूर तक जाना है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सुधीर शर्मा का संकल्प पत्र भी लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें: 'क्वीन' से कम नहीं कंगना रनौत, सोने-चांदी और हीरे के गहने, BMW-मर्सिडीज कार, ₹91.50 करोड़ की संपत्ति
ये भी पढ़ें: "सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही हो गई फ्लॉप, मैं 5 साल का सीएम हूं"
ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या कांग्रेस रोक पाएगी भाजपा का विजय रथ ? 2019 में 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारी थी सभी सीटें