अजमेर: बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के ब्लैकमेल व शोषण कांड में पूर्व पार्षद समेत पांच आरोपियों को अजमेर की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पूर्व पार्षद को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. जबकि चार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. पेशी के दौरान सभी आरोपी लंगड़ाते हुए नजर आए. प्रकरण में विजयनगर थाना पुलिस ने अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं, जिनको बाल सुधार गृह में भेजा गया है. वहीं, प्रकरण में आठ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
इस प्रकरण से हिंदू सकल समाज में काफी आक्रोश है. विरोध प्रदर्शन करके हिंदू सकल समाज मामले की जांच सीबीआई से करवाने के मांग उठ चुका है. पुलिस भी लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में नजर आ रही है. विजयनगर थाना पुलिस बुधवार रात को जावेद नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. प्रकरण में मुख्य आरोपियों में मोहम्मद लुकमान, सोहेब मंसूरी, रिहान, अफराज और सोहेल को कोर्ट के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है.
पढ़ें: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: 1 मार्च को अजमेर बंद की घोषणा, प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग
प्रकरण की जांच कर रहे सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 12 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 3 नाबालिग भी हैं. तीनों नाबालिग बाल सुधार गृह में हैं. सोमवार को पांच आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है. इनमें पूर्व पार्षद हाकिम कुरेशी को कोर्ट से 5 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है. आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी से पूछताछ जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक कोर्ट के आदेश से आठ आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. प्रकरण में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी, मुख्य आरोपी मोहम्मद लुकमान, कैफे संचालक श्रवण जाट, रेहान, सोहेल, अफराज, सोहेल, आशिक, करीम और जावेद है.
बिजयनगर में छात्राओं ने निकाली रैली: ब्लैकमेल कांड के विरोध में स्कूलों की छात्रों में काफी आक्रोश है. गुरुवार को घटना के खिलाफ विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली. रैली कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होकर पीपली चौराहा, महावीर बाजार, रेलवे फाटक और बालाजी मंदिर से होते हुए चार बत्ती चौराहे पर संपन्न हुई. रैली में शामिल स्कूली छात्राओं ने हाथों में काली पट्टियां बांध रखी थी. साथ ही आरोपियों को फांसी देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की.
एक मार्च को अजमेर रहेगा बंद: नाबालिग लड़कियों से दुराचार कर उन्हें धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल करने के मामले सकल हिन्दू समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस कड़ी में 1 मार्च को अजमेर बंद की घोषणा भी की गई है.