कुचामनसिटी. जिले के नावां शहर में ई मित्र धारकों और आधार केंद्रों की शनिवार को जांच की गई. इस दौरान मौके से अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की फर्जी सील व संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए. दरअसल, डीडवाना-कुचामन उपनिदेशक की ओर से गठित निरीक्षण दल प्रभारी प्रोग्रामर पंकज कुमार और सहायक प्रोग्रामर बृजेश पारीक के निर्देशन में नावां ब्लॉक के प्रोग्रामर पवन कुमावत, सहायक प्रोग्रामर मुकेश कुमार, सूचना सहायक सुखराम चौधरी और सुहेल खान ई मित्र धारकों के यहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. मौके पर जांच के दौरान अनियमिताएं पाई गई, जिनकी जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दी गई.
नावां शहरी क्षेत्र के शिवा ई मित्र पर अवैध वसूली करने की जानकारी सामने आई. इसके अलावा श्रीश्याम ई मित्र धारक दीपक चौधरी के पास से विभागीय बैनर और रेट लिस्ट नहीं मिली. वहीं, क्षेत्र के सरकारी कार्यालय में संचालित आधार संचालक के पास से फर्जी सील-मोहर पाई गई, जिसके बाद निरीक्षण दल ने कार्रवाई करते हुए सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया. साथ ही ई मित्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें - सामाजिक सुरक्षा पेंशन में गड़बड़झाला, ई-मित्र संचालक से रिश्तेदारों ने मिलीभगत कर किया घोटाला
प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नावां शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान विभिन्न ई मित्र धारकों के यहां अनियमितताएं पाई गई हैं. इसकी जांच रिपोर्ट तैयार करके उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ई मित्र संचालकों की खुली पोल : टीम ने जांच के दौरान ग्राहकों से बात की. फोन करके पूछा कि आपने यहां यह कार्य करवाया तो कितनी राशि ली गई. किस दस्तावेज के लिए कितने रुपए लिए गए. इसके बाद ग्राहकों की ओर से ई मित्र धारकों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए.