भोपाल: राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के घर चोरी हो गई. चोरों ने उनके बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी से 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हबीबगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। @JVSinghINC के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गयी। @CP_Bhopal क्या उम्मीद करें?
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 15, 2024
*भोपाल में ज्वेलरी शॉप में लूट, VIDEO:* दो बदमाश हेलमेट पहनकर घुसे, दुकानदार को कट्टा अड़ाया; थैला भरकर जेवर ले गएhttps://t.co/WGzuVNImEv
आवास के बाहर बने ऑफिस से चोरी
भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चार इमली क्षेत्र जो की एक वीआईपी एरिया है और ज्यादातर अधिकारी, नेता और मंत्रियों के आवास चार इमली में ही हैं. बंगला नंबर D21 जो कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के नाम पर आवंटित है, उस बंगले में रहने वाले स्टाफ ने 14 अगस्त को फोन करके मामले की जानकारी दी. बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां रहने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अलमारी के अंदर ब्रीफकेस में लगभग 15 हजार रुपए जो दैनिक खर्च के लिए रखा हुआ था वो चोरी हो गया है.'
पहले चोरी फिर सीनाजोरी! साइकिल चोरी के विवाद में युवक के घर फेंका बम, 5 लोग घायल रतलाम में 5 करोड़ की चोरी का हुआ खुलासा, पारदी गैंग के 3 सदस्य धरे गये, सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद |
दिग्विजय सिंह ने पुलिस की पोस्टिंग पर उठाया सवाल
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में लग गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सहित कई सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने जल्द ही चोर को पकड़ने की बात कही है. वहीं, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस चोरी को लेकर पुलिस की पोस्टिंग पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर लिखा, 'जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर चोरी हो गई. भोपाल कमिश्नर से क्या उम्मीद करें?.'