ETV Bharat / state

एमपी में सुरक्षित नहीं मंत्री-विधायकों के घर, दिनदहाड़े जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी, पुलिस पर भड़के दिग्विजय सिंह - JAIVARDHAN SINGH RESIDENCE THEFT

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले में 13 तारीख की रात चोरी हो गई. चोरों ने ऑफिस की आलमारी में रखे हुए 15 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर भोपाल पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिया.

Etv Bharat
कांग्रसी विधायक जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 6:55 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के घर चोरी हो गई. चोरों ने उनके बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी से 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हबीबगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.

आवास के बाहर बने ऑफिस से चोरी

भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चार इमली क्षेत्र जो की एक वीआईपी एरिया है और ज्यादातर अधिकारी, नेता और मंत्रियों के आवास चार इमली में ही हैं. बंगला नंबर D21 जो कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के नाम पर आवंटित है, उस बंगले में रहने वाले स्टाफ ने 14 अगस्त को फोन करके मामले की जानकारी दी. बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां रहने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अलमारी के अंदर ब्रीफकेस में लगभग 15 हजार रुपए जो दैनिक खर्च के लिए रखा हुआ था वो चोरी हो गया है.'

पहले चोरी फिर सीनाजोरी! साइकिल चोरी के विवाद में युवक के घर फेंका बम, 5 लोग घायल

रतलाम में 5 करोड़ की चोरी का हुआ खुलासा, पारदी गैंग के 3 सदस्य धरे गये, सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद

दिग्विजय सिंह ने पुलिस की पोस्टिंग पर उठाया सवाल

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में लग गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सहित कई सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने जल्द ही चोर को पकड़ने की बात कही है. वहीं, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस चोरी को लेकर पुलिस की पोस्टिंग पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर लिखा, 'जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर चोरी हो गई. भोपाल कमिश्नर से क्या उम्मीद करें?.'

भोपाल: राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के घर चोरी हो गई. चोरों ने उनके बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी से 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हबीबगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.

आवास के बाहर बने ऑफिस से चोरी

भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चार इमली क्षेत्र जो की एक वीआईपी एरिया है और ज्यादातर अधिकारी, नेता और मंत्रियों के आवास चार इमली में ही हैं. बंगला नंबर D21 जो कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के नाम पर आवंटित है, उस बंगले में रहने वाले स्टाफ ने 14 अगस्त को फोन करके मामले की जानकारी दी. बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां रहने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अलमारी के अंदर ब्रीफकेस में लगभग 15 हजार रुपए जो दैनिक खर्च के लिए रखा हुआ था वो चोरी हो गया है.'

पहले चोरी फिर सीनाजोरी! साइकिल चोरी के विवाद में युवक के घर फेंका बम, 5 लोग घायल

रतलाम में 5 करोड़ की चोरी का हुआ खुलासा, पारदी गैंग के 3 सदस्य धरे गये, सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद

दिग्विजय सिंह ने पुलिस की पोस्टिंग पर उठाया सवाल

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में लग गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सहित कई सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने जल्द ही चोर को पकड़ने की बात कही है. वहीं, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस चोरी को लेकर पुलिस की पोस्टिंग पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर लिखा, 'जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर चोरी हो गई. भोपाल कमिश्नर से क्या उम्मीद करें?.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.