भिवानी: जिले में दैनिक ट्रेन यात्री और जनकल्याण संघ के सदस्यों में ट्रेन रद्द होने से खासा नाराजगी है. ट्रेन रद्द होने से दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान यात्रियों ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही भिवानी जंक्शन से गाड़ी संख्या 54424/14732 का पुन: संचालन कराने की मांग की है. इस पर किरण चौधरी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा. रेलमंत्री ने किरण चौधरी के पत्र का जवाब देकर जल्द समस्या निपटान का आश्वासन दिया.
सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र: रेलयात्रियों की समस्या की जानकारी के बाद सांसद किरण चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र में लिखा कि भिवानी सिटी स्टेशन मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है और इसमें उचित पार्किंग सुविधाओं, प्रतीक्षा क्षेत्रों और बुनियादी सुविधाओं सहित पर्याप्त बुनियादी ढांचे का अभाव है. स्टेशन इन ट्रेनों की संख्या के अनुसार यात्रियों को संभालने के लिए पूरी तरह से विकसित नहीं है. इस अचानक परिवर्तन ने यात्रियों को स्टेशन तक विश्वसनीय परिवहन खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है.
सांसद को मिला पत्र का जवाब: केंद्रीय रेल मंत्री ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि निदेशालय द्वारा विस्तृत रिपोर्ट आने के उपरांत भिवानी मुख्य रेलवे स्टेशन से किसान एक्सप्रेस तथा हिसार एक्सप्रेस के संचालक को बहाल कर दिया जाएगा. इस कार्य के लिए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया.
6 मार्च तक ट्रेन को किया गया रद्द: इस बारे में दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के सदस्य संतोष अग्रवाल ने कहा, "ये ट्रेनें भिवानी की लाइफलाइन है. 25 जनवरी से गाड़ी संख्या 54424/23 और 14732/31 का संचालन भिवानी जंक्शन के बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से कर दिया गया. इससे यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अब 54424/23 ट्रेन को 6 मार्च 2025 तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है."
दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी: वहीं, दैनिक रेलयात्री अजय ने कहा, "भिवानी से दिल्ली और रोहतक जाने वाले यात्रियों को अब दोगुना समय लग रहा है. पहले ये ट्रेनें भिवानी से रोहतक मात्र 40-45 मिनट में पहुंचती थी, लेकिन अब इसमें 95 मिनट तक लग रहे हैं. इससे लोगों का समय खराब हो रहा है. उन्हें मजबूरन बसों में यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उनका खर्च भी बढ़ रहा है. सफर भी असुविधाजनक हो गया है. इससे भिवानी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के सफर में काफी देरी हो रही है."
ये हैं रेल यात्रियों की मांगें: दैनिक रेल यात्रियों का कहना है कि भिवानी सिटी स्टेशन पर सुविधाओं की भारी कमी है. भिवानी सिटी स्टेशन अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है. वहां कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. वहां पर पर्याप्त पार्किंग की सुविधा नहीं है. टैक्सी और ऑटो स्टैंड की सुविधा नहीं है. एमएसटी विंडो उपलब्ध नहीं है. केवल एक टिकट खिड़की है, जो यात्रियों की संख्या के अनुपात में बहुत कम है. यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और हॉल की सुविधा नहीं है. इन सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने मांग की है कि जब तक भिवानी सिटी स्टेशन पूरी तरह विकसित नहीं हो जाता, तब तक 54424/23 और 14732/31 का संचालन फिर से भिवानी जंक्शन से किया जाए.
किरण चौधरी ने दिया आश्वासन: वहीं, संघ के सदस्यों की शिकायतों को सुनने के बाद राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगी. किरण चौधरी ने कहा, "रेल सुविधाएं जनता की जरूरत है. वे यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी. संघ के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द से जल्द इन ट्रेनों का संचालन बहाल करेगी, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो सके."
ये भी पढ़ें:हरियाणा के करनाल में पटरी से उतरी ट्रेन, अंबाला से दिल्ली जा रही थी, यात्रियों ने सुनी धमाके की आवाज़