बैतूल: चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवक की जमकर पिटाई की गई. उसे तब तक पीटा गया जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया. कई बार तो उसे उठा-उठाकर पटका गया. वीडियो में दो युवक और नजर आ रहे हैं वहीं एक युवक वीडियो बनाता नजर आ रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ट्रैक्टर वर्कशॉप में युवक को पीटा
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर वर्कशॉप के अंदर एक युवक को 3 लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक युवक की बेरहमी से पिटाई होते नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक को जमकर पीटा गया. युवक पर एक विवादित वीडियो वायरल करने का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई की गई. युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा जा रहा था जिससे उसके साथ बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित युवक का नाम हरदीप यादव बताया जा रहा है. पीड़ित युवक ने मारपीट की शिकायत चिचोली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवक पर आपराधिक मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है.
- मोबाइल चोरी के शक में पड़ोसियों ने युवक को रस्सियों से बांधा, निवस्त्र कर लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई
- हॉस्टल में छात्राओं को सोते में उठाया, अधीक्षिका ने इतना पीटा की टूट गया लोहे का पाइप
शिकायत पर दर्ज किया गया मामला
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि "मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पीड़ित थाने आया था. जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर एक आरोपी बब्बू यादव पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं वीडियो में कुछ लोग और दिख रहे हैं जिन पर विवेचना के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.