गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग की टीम को भालू का शव जंगल से बरामद हुआ है. शव की जांच के दौरान पता चला कि उसके कई अंग डेड बॉडी से गायब हैं. शक जताया जा रहा है कि शिकारियों ने भालू का शिकार किया है. शिकार के बाद शिकारियों ने उसके अंग काट लिए हैं. मरवाही वन विभाग की टीम वारदात की जांच कर रही है. मरवाही वन विभाग का कहना है कि भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि भालू की मौत कैसे हुई.
भालू का शव मिला, शरीर से कई अंग गायब: वन विभाग के मुताबिक जिस जगह से भालू का शव मिला है वो उषाड़ गांव का इलाका है. उषाड़ गांव का इलाका मनेंद्रगढ़ वनमंडल और मरवाही वनमंडल की सीमा पर है. भालू के शरीर से कई अंग गायब होने पर शिकार का शक जताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भालू की मौत का सही वक्त भी पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि भालू का शव करीब 14 से 15 दिन पुराना है. शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में पड़ा था.
शिकार का शक: शक जताया जा रहा है कि वन तस्करों ने भालू का शिकार उसके अंगों के लिए किया हो. वन विभाग की टीम अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. संभव है वन विभाग की टीम आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करे.