ETV Bharat / state

भालू के शरीर से गायब मिले उसके अंग, एमसीबी और जीपीएम के बार्डर एरिया में हड़कंप - BEAR BODY FOUND

जिस जगह से शव मिला है वो मनेंद्रगढ़ वनमंडल और मरवाही वनमंडल के बीच का इलाका है.

bear body found
बार्डर एरिया में मिला शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2025, 3:42 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग की टीम को भालू का शव जंगल से बरामद हुआ है. शव की जांच के दौरान पता चला कि उसके कई अंग डेड बॉडी से गायब हैं. शक जताया जा रहा है कि शिकारियों ने भालू का शिकार किया है. शिकार के बाद शिकारियों ने उसके अंग काट लिए हैं. मरवाही वन विभाग की टीम वारदात की जांच कर रही है. मरवाही वन विभाग का कहना है कि भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि भालू की मौत कैसे हुई.

भालू का शव मिला, शरीर से कई अंग गायब: वन विभाग के मुताबिक जिस जगह से भालू का शव मिला है वो उषाड़ गांव का इलाका है. उषाड़ गांव का इलाका मनेंद्रगढ़ वनमंडल और मरवाही वनमंडल की सीमा पर है. भालू के शरीर से कई अंग गायब होने पर शिकार का शक जताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भालू की मौत का सही वक्त भी पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि भालू का शव करीब 14 से 15 दिन पुराना है. शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में पड़ा था.

बार्डर एरिया में मिला शव (ETV Bharat)

शिकार का शक: शक जताया जा रहा है कि वन तस्करों ने भालू का शिकार उसके अंगों के लिए किया हो. वन विभाग की टीम अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. संभव है वन विभाग की टीम आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करे.

हिमालयन भालू की मौत का रहस्य बरकरार, नागालैंड जूलॉजिकल पार्क से छत्तीसगढ़ आ रहा था ''कुल्लू''
छत्तीसगढ़ लाए जा रहे दो हिमालयन भालू में से एक हुआ गायब, वन विभाग में मचा हड़कंप
बीजापुर के उसूर में भालू का हमला, एक ग्रामीण घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग की टीम को भालू का शव जंगल से बरामद हुआ है. शव की जांच के दौरान पता चला कि उसके कई अंग डेड बॉडी से गायब हैं. शक जताया जा रहा है कि शिकारियों ने भालू का शिकार किया है. शिकार के बाद शिकारियों ने उसके अंग काट लिए हैं. मरवाही वन विभाग की टीम वारदात की जांच कर रही है. मरवाही वन विभाग का कहना है कि भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि भालू की मौत कैसे हुई.

भालू का शव मिला, शरीर से कई अंग गायब: वन विभाग के मुताबिक जिस जगह से भालू का शव मिला है वो उषाड़ गांव का इलाका है. उषाड़ गांव का इलाका मनेंद्रगढ़ वनमंडल और मरवाही वनमंडल की सीमा पर है. भालू के शरीर से कई अंग गायब होने पर शिकार का शक जताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भालू की मौत का सही वक्त भी पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि भालू का शव करीब 14 से 15 दिन पुराना है. शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में पड़ा था.

बार्डर एरिया में मिला शव (ETV Bharat)

शिकार का शक: शक जताया जा रहा है कि वन तस्करों ने भालू का शिकार उसके अंगों के लिए किया हो. वन विभाग की टीम अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. संभव है वन विभाग की टीम आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करे.

हिमालयन भालू की मौत का रहस्य बरकरार, नागालैंड जूलॉजिकल पार्क से छत्तीसगढ़ आ रहा था ''कुल्लू''
छत्तीसगढ़ लाए जा रहे दो हिमालयन भालू में से एक हुआ गायब, वन विभाग में मचा हड़कंप
बीजापुर के उसूर में भालू का हमला, एक ग्रामीण घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.