ETV Bharat / state

भालू का आतंक, आधी रात को घर में घुस कर 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर किया हमला, 50 से ज्यादा टांके लगे - Sirmaur Bear Attack

Bear Attack on Old Lady in Pachhad: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में लोग भालू के आतंक से दहशत में है. भझेड़ गांव में एक भालू ने घर में घुस कर एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला का अब सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसे 50 से ज्यादा टांके लगे हैं.

Bear Attack on Old Lady in Pachhad
बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 7:15 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में एक भालू ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला के सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं. इस घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना है.

83 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला

भालू के हमले की यह घटना पच्छाद उपमंडल की द्राबिल पंचायत के भझेड़ गांव की है. यहां एक परिवार बीते वीरवार रात खाना खाकर सो गया. इसी बीच वो घर के दरवाजे की कुंडी लगाना भूल गए. जिसके चलते रात करीब 3 बजे एक भालू घर में आ घुसा और घर में सो रही 83 वर्षीय बुजुर्ग कलावती पर हमला बोल दिया. शोर सुनकर साथ के कमरे में सो रहा बुजुर्ग का बेटा उठा और तुरंत घर की लाइट ऑन की. लाइट ऑन होते और घर में हलचल होते ही भालू मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक भालू कलावती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था. परिजन तुरंत बुजुर्ग को सोलन अस्पताल ले गए, जहां बुजुर्ग के सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं और वो अस्पताल में भर्ती है. वहीं, अब भालू के हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है.

भालू के हादसे की पुष्टि द्राबिली पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने करते हुए बताया, "कुंडी न लगाए जाने के कारण भालू आधी रात को घर में घुसा और बुजुर्ग महिला पर अटैक कर दिया. गंभीर हालत में बुजुर्ग सोलन अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हमला इतना जोरदार था और महिला इस कदर गंभीर रूप से घायल हैं कि सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगाने पड़े."

सड़क पर चहलकदमी करते दिखे भालू

दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दो भालू को करीब 9 बजे गांव की सड़क पर चहल कदमी करते हुए देखा, जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों भालुओं को जंगल की तरफ भगाया. वहीं, नारग वन परिक्षेत्र के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर दिनेश ठाकुर और वन रक्षक सुधीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि भालू ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया. महिला का सोलन अस्पताल में चल रहा है. महिला के उपचार में जो भी खर्च होगा, वन विभाग के नियमों के अनुसार विभाग उसकी अदायगी करेगा. इसके साथ ही घायल महिला के परिजनों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: "साहब श्मशान बन चुका है हमारा गांव, अब हम यहां नहीं रहना चाहते" राजबन के बाशिन्दों का छलका दर्द

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में एक भालू ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला के सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं. इस घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना है.

83 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला

भालू के हमले की यह घटना पच्छाद उपमंडल की द्राबिल पंचायत के भझेड़ गांव की है. यहां एक परिवार बीते वीरवार रात खाना खाकर सो गया. इसी बीच वो घर के दरवाजे की कुंडी लगाना भूल गए. जिसके चलते रात करीब 3 बजे एक भालू घर में आ घुसा और घर में सो रही 83 वर्षीय बुजुर्ग कलावती पर हमला बोल दिया. शोर सुनकर साथ के कमरे में सो रहा बुजुर्ग का बेटा उठा और तुरंत घर की लाइट ऑन की. लाइट ऑन होते और घर में हलचल होते ही भालू मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक भालू कलावती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था. परिजन तुरंत बुजुर्ग को सोलन अस्पताल ले गए, जहां बुजुर्ग के सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं और वो अस्पताल में भर्ती है. वहीं, अब भालू के हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है.

भालू के हादसे की पुष्टि द्राबिली पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने करते हुए बताया, "कुंडी न लगाए जाने के कारण भालू आधी रात को घर में घुसा और बुजुर्ग महिला पर अटैक कर दिया. गंभीर हालत में बुजुर्ग सोलन अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हमला इतना जोरदार था और महिला इस कदर गंभीर रूप से घायल हैं कि सिर पर 50 से ज्यादा टांके लगाने पड़े."

सड़क पर चहलकदमी करते दिखे भालू

दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दो भालू को करीब 9 बजे गांव की सड़क पर चहल कदमी करते हुए देखा, जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों भालुओं को जंगल की तरफ भगाया. वहीं, नारग वन परिक्षेत्र के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर दिनेश ठाकुर और वन रक्षक सुधीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि भालू ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया. महिला का सोलन अस्पताल में चल रहा है. महिला के उपचार में जो भी खर्च होगा, वन विभाग के नियमों के अनुसार विभाग उसकी अदायगी करेगा. इसके साथ ही घायल महिला के परिजनों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: "साहब श्मशान बन चुका है हमारा गांव, अब हम यहां नहीं रहना चाहते" राजबन के बाशिन्दों का छलका दर्द

Last Updated : Aug 24, 2024, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.