ETV Bharat / state

रागिनी के शौकीन, हारमोनियम बजाने में माहिर, जानिए कौन हैं पहली बार मंत्री बने विशंबर वाल्मीकि

MLA Bishambar Valmiki: हरियाणा में हुए कैबिनेट विस्तार में 8 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. नायब सैनी के इस कैबिनेट विस्तार में ज्यादातर नए चेहरों को जगह मिली है. बवानीखेड़ा से विधायक विशंबर वाल्मीकि को भी सरकार में स्वतंत्र प्रभार का राज्य मंत्री बनाया गया है. आइये आपको बताते हैं विशंबर वाल्मीकि के बारे में.

MLA Bishambar Valmiki
MLA Bishambar Valmiki
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 7:27 PM IST

भिवानी: हरियाणा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. नये विस्तार में विशंबर वाल्मीकि को भी जगह दी गई है. उन्हें स्वतंत्र प्रभार का राज्य मंत्री बनाया गया है. विशंबर वाल्मीकि पहली बार मंत्री बने हैं. वो भिवानी की बवानीखेड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गांव खरक के रहने वाले हैं बिशंबर वाल्मीकि की दलित नेता के रूप में उनकी इलाके में अच्छी पहचान है.

विशंबर वाल्मीकि पिछले 16 सालों से भारतीय जनता पार्टी जुड़े हुए हैं. भाजपा के करीब सभी मोर्चा में वो अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. विशंबर वाल्मीकि ने स्नातक की पढ़ाई की है और पेश से सरकारी ठेकेदार भी रहे हैं. विशंबर वाल्मीकि पिछले दो बार से लगातार विधायक बन रहे हैं. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की है.

विशंबर वाल्मिकी का राजनैतिक करियर

  • 1989 में हरियाणा विकास मंच के सदस्य रहे.
  • 1998 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सियासी पारी शुरू की.
  • 2003 से 2006 तक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सचिव, अनुसूूचित जाति मोर्चा में मंडल अध्यक्ष रहे.
  • 2009 में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी वो रह चुके हैं.
  • 2014 और 2019 में बवानीखेड़ा से विधायक बने

विशंबर वाल्मीकि बीजेपी में आगे बढ़ते रहे और इसी दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी बनाये गये. वो अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी के साथ-साथ वो धामायण खाप के सदस्य हैं दलित महासभा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. लोकसभा के चुनावों में बवानीखेड़ा विधानसभा के चुनाव प्रभारी का कार्यभार विशंबर वाल्मीकि को दिया गया था. उनके पैतृक गांव खरक कलां में वोटों की संख्या ज्यादा है.

विशंबर वाल्मीकि रागिनी गाने का शौक रखते हैं. इसके साथ ही हारमोनियम, बैंजू, डेरू और रागिनी गायन में प्रयोग होने वाले घड़े को भी बजाने में पारंगत हैं. वे अपनी कला के प्रदर्शन विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

भिवानी: हरियाणा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. नये विस्तार में विशंबर वाल्मीकि को भी जगह दी गई है. उन्हें स्वतंत्र प्रभार का राज्य मंत्री बनाया गया है. विशंबर वाल्मीकि पहली बार मंत्री बने हैं. वो भिवानी की बवानीखेड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गांव खरक के रहने वाले हैं बिशंबर वाल्मीकि की दलित नेता के रूप में उनकी इलाके में अच्छी पहचान है.

विशंबर वाल्मीकि पिछले 16 सालों से भारतीय जनता पार्टी जुड़े हुए हैं. भाजपा के करीब सभी मोर्चा में वो अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. विशंबर वाल्मीकि ने स्नातक की पढ़ाई की है और पेश से सरकारी ठेकेदार भी रहे हैं. विशंबर वाल्मीकि पिछले दो बार से लगातार विधायक बन रहे हैं. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की है.

विशंबर वाल्मिकी का राजनैतिक करियर

  • 1989 में हरियाणा विकास मंच के सदस्य रहे.
  • 1998 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सियासी पारी शुरू की.
  • 2003 से 2006 तक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सचिव, अनुसूूचित जाति मोर्चा में मंडल अध्यक्ष रहे.
  • 2009 में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी वो रह चुके हैं.
  • 2014 और 2019 में बवानीखेड़ा से विधायक बने

विशंबर वाल्मीकि बीजेपी में आगे बढ़ते रहे और इसी दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी बनाये गये. वो अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी के साथ-साथ वो धामायण खाप के सदस्य हैं दलित महासभा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. लोकसभा के चुनावों में बवानीखेड़ा विधानसभा के चुनाव प्रभारी का कार्यभार विशंबर वाल्मीकि को दिया गया था. उनके पैतृक गांव खरक कलां में वोटों की संख्या ज्यादा है.

विशंबर वाल्मीकि रागिनी गाने का शौक रखते हैं. इसके साथ ही हारमोनियम, बैंजू, डेरू और रागिनी गायन में प्रयोग होने वाले घड़े को भी बजाने में पारंगत हैं. वे अपनी कला के प्रदर्शन विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 19, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.