लखीमपुर खीरी: जिले के कुकरा इलाके में बारात में बैंड बजाने गए शख्स को बाघ ने अपना निवाला बना डाला. बैंड मास्टर का अधखाया शव गोला रेंज की पश्चिमी बीट से बरामद हुआ है. वन विभाग ने पुलिस को सूचना दी है. मृतक की पहचान नीमगांव थाना क्षेत्र के नंदकिशोर (52) के रूप में हुई है.
मुड़िया गांव के मजरा मालीपुर गांव का रहने वाला नंदकिशोर उर्फ किशोरी लाल बैंड बजाता था. 26 फरवरी को नंदकिशोर उमरपुर गांव के सीताराम के साथ कुकरा इलाके में बारात में गया था. इसी दौरान किशोरी अचानक गायब हो गया था. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. आशंका जताई गई कि नंदकिशोर को किसी जंगली जानवर ने निवाला न बना लिया हो. इस बीच बुधवार को कुकरा गोला रोड पर जंगल के 150 मीटर अंदर नंदकिशोर का शव वन विभाग ने बरामद किया.
नंदकिशोर के पैर से कमर तक का हिस्सा खाया गया था. सिर्फ हड्डियां ही बची थीं. वन विभाग ने गोला कोतवाली पुलिस को खबर दी. पुलिस ने नंदकिशोर के शव की पहचान की तब जाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया. डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल ने बताया कि जंगल में अधखाया शव मिला है. गोला रेंज में जहां से शव बरामद मिला है, उस इलाके में एक बड़ा टाइगर रहता है. जांच की जा रही है. परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. सरकार से अनुमन्य सहायता राशि परिवार को मुआवजे के रूप में दिलवाई जाएगी. इधर नंदकिशोर की मौत से परिवार में मातम पसरा है. नन्दकिशोर ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी तय की थी.
यह भी पढ़ें : बाघ के हमले में किशोर की मौत, भड़के विधायक ने वन विभाग के अफसरों को लगाई फटकार