बागपत : तीन हजार रुपये के लिए बेरहमी से युवक की हत्या कर दी गई. लाश के 3 हिस्से करके उसे बोरों में भरकर हिंडन नदी में फेंक दिया. युवक 15 फरवरी से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अपहरण का आरोप भी लगाया था. पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान का रहने वाला फैजल (21) पुत्र असगर कपड़ों की फेरी लगाता था. 15 फरवरी को अचानक वह लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने छपरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. बेटे के अपहरण का आरोप भी लगाया. पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
इस बीच बुधवार की शाम को हर्शिया गांव के पास हिंडन नदीं में युवक की लाश मिली. शव को अलग-अलग बोरों में भरा गया था. धड़ और गर्दन समेत 3 हिस्से किए गए थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की पहचान फैजल के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छपरौली एसओ देवेश शर्मा का कहना है कि परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस तलाश कर रही थी. युवक का शव मिला है. परिजनों के आरोपों के अनुसार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
मोहल्ले के रहने वाले तहसीम मंसूरी ने ईटीवी भारत को बताया कि 'मेरे मोहल्ले का लड़का था फैजल. 15 फरवरी को उसका अपहरण हो गया था. गांव के कुछ दबंग लोगों ने उसकी हत्या कर दी. उनका पूरा परिवार दबंग है. सब पर पहले से मुकदमे हैं. जेल भी जा चुके हैं. आपस में कोई इतनी बड़ी रंजिश तो थी नहीं. कुल 3 हजार रुपये का मसला था. वादी पक्ष के 3 हजार उन पर थे, जबकि दूसरे पक्ष से 3500 रुपये इन्हें मिलने थे. नदी में बोरे में लाश मिली है. उसमें पत्थर भी डाल रखे थे. शव की बहुत बुरी हालत कर रखी थी. पहले पिटाई की गई. फिर सीने में गोली मारी गई. चाकू से पेट भी फाड़ डाला. लाश के 3 हिस्से कर दिए. जितनी भी यातनाएं होती हैं, सब उसे दी गईं. रौब जमान के लिए ये घटना की गई'.
नोट- पुलिस ने इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें : पहले पत्नी फिर उसके प्रेमी को पति ने मारी गोली, महिला की मौत, बेटे को परीक्षा दिलाने लाई थी