ETV Bharat / state

पलामू में ऑटो यूनियन की हड़ताल का असर, यात्री हुए परेशान - AUTO UNION SRTIKE IN PALAMU

पलामू में ऑटो चालक महासंघ अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर है. यह हड़ताल ट्रैफिक के नए नियम के खिलाफ हो रहा है.

auto-union-on-strike-over-new-rule-in-palamu
हड़ताल में मौजूद ऑटो चालक महासंघ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामू: जिले में ऑटो यूनियन की हड़ताल का व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के कारण शहर में यात्री काफी परेशान हुए. सड़कों पर सिर्फ बैट्री से चलने वाले ऑटो का परिचालन हुआ है. विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को ऑटो यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की. यूनियन के लोग पिछले कई दिनों से धरना दे रहा है.

पलामू शहर में शनिवार से ऑटो यूनियन ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम सह हड़ताल की घोषणा की. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के लोग सड़क पर उतरकर अभियान चलाया. यूनियन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट करना जरूरी है.

हड़ताल को लेकर जानकारी देते हुए ऑटो यूनियन अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव हुए हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है. ऑटो को शहर के बाहर रोका जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नए नियम से सब्जी खरीदने वाले, बाजार करने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी. ऑटो के चक्का जाम हड़ताल के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी हुई. ऑटो की हड़ताल के बाद शहर में सिर्फ बैटरी वाले ऑटो का परिचालन हुआ. विभिन्न कार्यालय में नौकरी करने वाले कर्मियों को अपने कार्यस्थल तक पैदल जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन

भूख हड़ताल पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर संग कर्मी, कहा- वेतन के साथ स्थायी करे सरकार

SNMMCH में जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी

पलामू: जिले में ऑटो यूनियन की हड़ताल का व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के कारण शहर में यात्री काफी परेशान हुए. सड़कों पर सिर्फ बैट्री से चलने वाले ऑटो का परिचालन हुआ है. विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को ऑटो यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की. यूनियन के लोग पिछले कई दिनों से धरना दे रहा है.

पलामू शहर में शनिवार से ऑटो यूनियन ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम सह हड़ताल की घोषणा की. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के लोग सड़क पर उतरकर अभियान चलाया. यूनियन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट करना जरूरी है.

हड़ताल को लेकर जानकारी देते हुए ऑटो यूनियन अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव हुए हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है. ऑटो को शहर के बाहर रोका जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नए नियम से सब्जी खरीदने वाले, बाजार करने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी. ऑटो के चक्का जाम हड़ताल के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी हुई. ऑटो की हड़ताल के बाद शहर में सिर्फ बैटरी वाले ऑटो का परिचालन हुआ. विभिन्न कार्यालय में नौकरी करने वाले कर्मियों को अपने कार्यस्थल तक पैदल जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन

भूख हड़ताल पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर संग कर्मी, कहा- वेतन के साथ स्थायी करे सरकार

SNMMCH में जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.